इस ट्रैफिक इंडेक्स में 10 बड़े भारतीय शहरों का नाम है। खैर, इंटरनेट पर वायरल बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम की इस तस्वीर ने यूजर्स के बीच फिर एक बार बहस छेड़ दी है। कमेंट सेक्शन में लोग सरकार को इस समस्या का सॉल्यूशन ढूंढने के लिए भी कहते नजर आ रहे हैं। जबकि कई यूजर्स का मानना है कि कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम दे देना चाहिए।
बेंगलुरु का ट्रैफिक…ट्रैफिक जाम की यह तस्वीर बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड की है, जिसपे गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऊपर से खींची गई इस तस्वीर में काफी दूर तक ट्रैफिक जाम दिखाई देता है। यहां पर जाम की समस्या कोई नई नहीं है, देश का IT हब कहे जाने वाला बेंगलुरु काफी सालों से इस समस्या से जूझता रहा है। X पर इस तस्वीर को @KiranKS ने पोस्ट करते हुए लिखा- बताइए बेंगलुरु में कौन-सी जगह है? इस पोस्ट को अब तक 97 हजार से अधिक व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जबकि पोस्ट पर डेढ़ सौ के ऊपर कमेंट्स भी आए है।
भारत के जाम वाले 10 शहर…

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जाम का सामना करने वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु दूसरे नंबर पर आता है। यहां पर 10 किलोमीटर जाने में व्यक्ति को 34 मिनट से ऊपर लग जाते हैं।
भारत में जाम का सामना करने वाले टॉप 10 शहरों में दिल्ली से लेकर मुंबई तक शुमार है। भारत सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम के मामले में पहला नंबर कोलकाता का आता है। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु, तीसरे पर पुणे, चौथे पर हैदराबाद, पांचवें पर चेन्नई, छठे पर मुंबई, सातवें पर अहमदाबाद, आठवें पर एर्नाकुलम (केरल), नौवें पर जयपुर और दसवें पर दिल्ली का नंबर आता है।
आत्मा को हिलाने वाला ट्रैफिक…
इस ट्रैफिक जाम में गाड़ी चलाना भी ड्राइवर के धैर्य का टेस्ट होता है। ऐसे में यूजर्स बेंगलुरु की इस फोटो को देखकर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये दिल को हिलाने वाला ट्रैफिक है। दूसरे यूजर ने कहा कि बेंगलुरु इकलौता ऐसा शहर जहां आप किसी भी एरिया के जाम का नाम ले सकते हैं और आप गलत नहीं होंगे। ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में इस इलाके को सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाला एरिया भी बता रहे हैं।
You may also like
राजस्थान में बदमाशो के हौंसले बुलंद! जयपुर में वकील की कार को लगाईं आग, फिर बाइक से हुए फरार
सांप ने काटा या थी किसी की साज़िश, मेरठ के एक श़ख़्स की मौत का पूरा मामला क्या है?
मुंबई : यादों में रहेगी मानसिक चिकित्सा अस्पताल की ऐतिहासिक इमारत
कटनी : स्कूली बच्चों को शराब पिलाने का वीडियो वायरल, शिक्षक निलंबित
अमेरिका में गिरफ्तार हैप्पी पासिया को भारत लाने की कार्रवाई शुरू