Next Story
Newszop

'दिल्ली-गुड़गांव तो कुछ भी नहीं!' बेंगलुरु का ट्रैफिक देख घूमा लोगों का माथा, इन 10 शहरों में लगता है भयंकर जाम

Send Push
अगर आपके मन में भी बेंगलुरु में लगने वाले ट्रैफिक जाम को लेकर यह सवाल आता है कि क्या वहां पर दिल्ली-गुड़गांव से भी तगड़ा ट्रैफिक जाम लगता है, तो आपको बता दें कि ‘जी हां, बेंगलुरु में सच में ट्रैफिक जाम की समस्या इन दो शहरों से कई गुना ज्यादा है।’ एक रिपोर्ट के अनुसार, भारत में ट्रैफिक जाम से परेशान शहरों में कोलकाता के बाद दूसरा नंबर बेंगलुरु का आता है।

इस ट्रैफिक इंडेक्स में 10 बड़े भारतीय शहरों का नाम है। खैर, इंटरनेट पर वायरल बेंगलुरु के ट्रैफिक जाम की इस तस्वीर ने यूजर्स के बीच फिर एक बार बहस छेड़ दी है। कमेंट सेक्शन में लोग सरकार को इस समस्या का सॉल्यूशन ढूंढने के लिए भी कहते नजर आ रहे हैं। जबकि कई यूजर्स का मानना है कि कंपनियों को वर्क फ्रॉम होम दे देना चाहिए।
बेंगलुरु का ट्रैफिक…ट्रैफिक जाम की यह तस्वीर बेंगलुरु के आउटर रिंग रोड की है, जिसपे गाड़ियों का जमावड़ा लगा हुआ है। ऊपर से खींची गई इस तस्वीर में काफी दूर तक ट्रैफिक जाम दिखाई देता है। यहां पर जाम की समस्या कोई नई नहीं है, देश का IT हब कहे जाने वाला बेंगलुरु काफी सालों से इस समस्या से जूझता रहा है। X पर इस तस्वीर को @KiranKS ने पोस्ट करते हुए लिखा- बताइए बेंगलुरु में कौन-सी जगह है? इस पोस्ट को अब तक 97 हजार से अधिक व्यूज और 1 हजार से ज्यादा लाइक्स मिले हैं। जबकि पोस्ट पर डेढ़ सौ के ऊपर कमेंट्स भी आए है।
भारत के जाम वाले 10 शहर… image

टॉमटॉम ट्रैफिक इंडेक्स 2024 की रिपोर्ट के अनुसार, भारत में जाम का सामना करने वाले टॉप 10 शहरों में बेंगलुरु दूसरे नंबर पर आता है। यहां पर 10 किलोमीटर जाने में व्यक्ति को 34 मिनट से ऊपर लग जाते हैं।

भारत में जाम का सामना करने वाले टॉप 10 शहरों में दिल्ली से लेकर मुंबई तक शुमार है। भारत सबसे ज्यादा ट्रैफिक जाम के मामले में पहला नंबर कोलकाता का आता है। दूसरे नंबर पर बेंगलुरु, तीसरे पर पुणे, चौथे पर हैदराबाद, पांचवें पर चेन्नई, छठे पर मुंबई, सातवें पर अहमदाबाद, आठवें पर एर्नाकुलम (केरल), नौवें पर जयपुर और दसवें पर दिल्ली का नंबर आता है।


आत्मा को हिलाने वाला ट्रैफिक… image

इस ट्रैफिक जाम में गाड़ी चलाना भी ड्राइवर के धैर्य का टेस्ट होता है। ऐसे में यूजर्स बेंगलुरु की इस फोटो को देखकर कमेंट सेक्शन में जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। एक यूजर ने लिखा- ये दिल को हिलाने वाला ट्रैफिक है। दूसरे यूजर ने कहा कि बेंगलुरु इकलौता ऐसा शहर जहां आप किसी भी एरिया के जाम का नाम ले सकते हैं और आप गलत नहीं होंगे। ज्यादातर यूजर्स कमेंट सेक्शन में इस इलाके को सबसे ज्यादा टैक्स चुकाने वाला एरिया भी बता रहे हैं।

Loving Newspoint? Download the app now