Next Story
Newszop

बीच ट्रैफिक में कुर्सी लगाकर चौड़ में चाय पी रहा था युवक, फिर जो हुआ… वो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया

Send Push
बेंगलुरु की व्यस्त सड़कों पर ट्रैफिक जाम की तस्वीरें नई नहीं हैं, लेकिन हाल ही में सामने आई एक घटना ने सोशल मीडिया पर नई बहस छेड़ दी है। एक युवक ने शहर की मुख्य सड़क के बीचों-बीच कुर्सी लगाई और आराम से चाय पीने लगा... वो भी तब, जब चारों ओर से गाड़ियां चल रही थीं। इस पूरे स्टंट का वीडियो जैसे ही सोशल मीडिया पर वायरल हुआ, तो बेंगलुरु पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए युवक को गिरफ्तार कर लिया।
क्या है पूर मामला? image

यह घटना 12 अप्रैल को बेंगलुरु की एक मुख्य सड़क पर हुई। वायरल वीडियो में युवक कुर्सी पर बैठकर ऐसे चाय की चुस्कियां लेता दिखाई देता है जैसे किसी शांत पार्क में बैठा हो। आसपास से ऑटो, बाइक और कारें गुजर रही हैं, लेकिन शख्स मजे से बैठा नजर आ रहा है। वीडियो सामने आते ही सोशल मीडिया पर तरह-तरह की बाते होंने लगीं। कुछ यूजर्स ने इसे ‘स्टुपिड स्टंट’ कहा तो कुछ ने सवाल उठाया कि अगर किसी वाहन ने उसे टक्कर मार दी होती तो जिम्मेदार कौन होता?


पुलिस ने लिया तुरंत एक्शन'बेंगलुरु सिटी पुलिस' (BCP) ने इस वायरल वीडियो को गंभीरता से लिया और SJ पार्क थाने की टीम ने युवक को पहचानकर तुरंत गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ केस दर्ज किया गया है। पुलिस ने X पर एक वीडियो मॉन्टाज शेयर करते हुए लिखा - Traffic line पर Tea time लोगे, तो Fame नहीं Fine मिलेगा! सावधान – BCP आपको देख रही है! इस पोस्ट का मकसद बाकी लोगों को भी ऐसे स्टंट्स से दूर रहने की चेतावनी देना था।​ ​वीडियो पर यूजर्स के रिएक्शन भी काफी तीखे रहे। एक यूजर ने लिखा, अगर कोई ट्रक या कार उसे टक्कर मार देती, तो इसका जिम्मेदार कौन होता? क्या चाय इतनी जरूरी थी? दूसरे यूजर ने गुस्से में लिखा, सिर्फ फाइन नहीं, कुछ बेल्ट ट्रीटमेंट भी मिलना चाहिए! वहीं कई लोगों ने पुलिस की फुर्ती की तारीफ करते हुए लिखा, गुड इनिशिएटिव… ऐसे मामलों में तुंरत कार्रवाई जरूरी है।
'फेम' की चाह में 'फाइन' का खेल image

ऐसे स्टंट्स सिर्फ कानून का उल्लंघन नहीं करते, बल्कि सड़क पर चलने वाले अन्य लोगों की जान को भी खतरे में डालते हैं। बेंगलुरु पुलिस की इस कार्रवाई से साफ है कि अब ऐसे ‘डिजिटल स्टंट्स’ को हल्के में नहीं लिया जाएगा। तो अगली बार वीडियो बनाने से पहले सोच लीजिए - BCP is watching you!

Loving Newspoint? Download the app now