वीडियो में दिखा इंसानियत का चेहराइस वीडियो में एक शख्स पीले प्लास्टिक के डिब्बे से लोहे की प्लेट में पानी डालता दिखता है। वह कैमरे में कहता है - वीडियो बना लो… कुछ ही सेकंड बाद ज्वाला नाम की मादा चीता और उसके चार बच्चे धीरे-धीरे प्लेट की ओर बढ़ते हैं और शांतिपूर्वक पानी पीते हैं। यह वीडियो Dang गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां कुछ दिन पहले ही इन चीतों ने कथित तौर पर छह बकरियों का शिकार किया था।
ग्रामीणों के गुस्से से लेकर संवेदना तक का सफर
पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें ग्रामीण चीतों पर पत्थर बरसाते और उन्हें डंडों से भगाने की कोशिश करते दिखे थे। इसकी वजह से वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव खतरनाक मोड़ ले सकता है। लेकिन अब यही चीते इंसान की मौजूदगी में बिना डरे पानी पीते नजर आए। कई यूजर्स ने इसे “विश्वास की वापसी” और “इंसानियत की झलक” बताया।प्रोजेक्ट Cheetah के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रहा शख्स टीम का हिस्सा है या ‘चीता मित्र’। फिलहाल कूनो में 17 चीते खुले जंगलों में घूम रहे हैं। ज्वाला और उसके बच्चे आगरा रेंज की ओर घूमते हैं, जबकि चीता गामिनी और उसका परिवार अहेरा जोन में सक्रिय रहता है। अग्नि और वायु को भी जंगल के भीतर देखा गया है।क्या आपको लगता है कि वाइल्डलाइफ और ग्रामीणों के बीच भरोसे की पुल बन सकती है? नीचे कमेंट करें और इस वीडियो को दूसरों से जरूर शेयर करें।
You may also like
क्या आप जानते हैं कि अगर आप सेक्स करना बंद कर दें तो क्या होगा? कुछ बातें जो आपको अवश्य जाननी चाहिए..!! ⁃⁃
06 अप्रैल, Evening न्यूज हेडलाइंस: आज शाम तक की सभी ताजा खबरें IPL जगत से
शरीर पर अचानक गांठ उभर आए तो घबराए नहीं, इन घरेलू उपायों से छुटकारा पाएं ⁃⁃
पनीर असली है या मिलावटी, मिनटों में ऐसे करें इसकी जांच, जरूर पढ़िये ⁃⁃
Waqf Amendment Bill 2025: राष्ट्रपति की मंजूरी के बाद बना कानून, विपक्ष ने जताया विरोध, सुप्रीम कोर्ट पहुंचा मामला