Next Story
Newszop

Kuno cheetahs Video: कूनो में इंसानियत की मिसाल! शख्स ने चीता और उसके बच्चों को पिलाया पानी, वीडियो हुआ वायरल

Send Push
कूनो नेशनल पार्क से एक ऐसा वीडियो सामने आया है, जिसने इंटरनेट पर लोगों का दिल छू लिया। वीडियो में एक ग्रामीण चीता और उसके चार बच्चों के लिए पानी डालता नजर आ रहा है। खास बात ये है कि ये वही चीते हैं, जिन्हें कुछ दिन पहले स्थानीय ग्रामीणों ने कथित तौर पर पत्थर मारे थे, क्योंकि उन पर मवेशियों को मारने का आरोप था।
वीडियो में दिखा इंसानियत का चेहराइस वीडियो में एक शख्स पीले प्लास्टिक के डिब्बे से लोहे की प्लेट में पानी डालता दिखता है। वह कैमरे में कहता है - वीडियो बना लो… कुछ ही सेकंड बाद ज्वाला नाम की मादा चीता और उसके चार बच्चे धीरे-धीरे प्लेट की ओर बढ़ते हैं और शांतिपूर्वक पानी पीते हैं।​ ​ यह वीडियो Dang गांव के पास का बताया जा रहा है, जहां कुछ दिन पहले ही इन चीतों ने कथित तौर पर छह बकरियों का शिकार किया था।
ग्रामीणों के गुस्से से लेकर संवेदना तक का सफर image

पिछले दिनों सोशल मीडिया पर कई वीडियो सामने आए थे, जिनमें ग्रामीण चीतों पर पत्थर बरसाते और उन्हें डंडों से भगाने की कोशिश करते दिखे थे। इसकी वजह से वाइल्डलाइफ एक्सपर्ट्स ने चेतावनी दी थी कि इंसान और वन्यजीवों के बीच टकराव खतरनाक मोड़ ले सकता है। लेकिन अब यही चीते इंसान की मौजूदगी में बिना डरे पानी पीते नजर आए। कई यूजर्स ने इसे “विश्वास की वापसी” और “इंसानियत की झलक” बताया।प्रोजेक्ट Cheetah के डायरेक्टर उत्तम कुमार शर्मा ने 'इंडिया टुडे' को बताया कि वायरल वीडियो की जांच की जा रही है। यह स्पष्ट नहीं है कि वीडियो में दिख रहा शख्स टीम का हिस्सा है या ‘चीता मित्र’। फिलहाल कूनो में 17 चीते खुले जंगलों में घूम रहे हैं। ज्वाला और उसके बच्चे आगरा रेंज की ओर घूमते हैं, जबकि चीता गामिनी और उसका परिवार अहेरा जोन में सक्रिय रहता है। अग्नि और वायु को भी जंगल के भीतर देखा गया है।क्या आपको लगता है कि वाइल्डलाइफ और ग्रामीणों के बीच भरोसे की पुल बन सकती है? नीचे कमेंट करें और इस वीडियो को दूसरों से जरूर शेयर करें।

Loving Newspoint? Download the app now