लखनऊ: पुलिस की नौकरी कितनी चुनौतियों से भरी है, इसके बारे में हर कोई जानता है। यूपी के डीजीपी प्रशांत कुमार ने सैकड़ों पुलिसकर्मियों को राहत भरी खबर दी है। पुलिस विभाग में कार्यरत पति और पत्नी को अब एक ही जिले में तैनात किया जाएगा। डीजीपी ने बुधवार को इस संबंध में महत्वपूर्ण आदेश दिया है। इस आदेश के अनुसार, जिन पुलिसकर्मियों के पति या पत्नी भी पुलिस विभाग में कार्यरत हैं, उन्हें अब एक ही जिले में तैनाती दी जा सकती है। यह फैसला अनुकंपा नीति के तहत लिया गया है। इसका मकसद पुलिसकर्मियों के पारिवारिक जीवन को सरल बनाना है। बेसिक शिक्षक भी उठा रहे ये मांगआपको बता दें कि एक दिन पहले बेसिक शिक्षा विभाग के सैकड़ों शिक्षकों ने लखनऊ में धरना दिया था। उनकी मांग थी कि बगैर शर्त पति और पत्नी दोनों को एक ही जिले में तैनाती दी जाए। अलग जिलों में रहने के कारण शिक्षकों को पारिवारिक जीवन में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने निशातगंज स्थित शिक्षा निदेशालय पर अपनी मांग पत्र का ज्ञापन सौंपा है।
You may also like
अज़रबैजान ने भारत के ख़िलाफ़ क्यों दिया पाकिस्तान का साथ, कैसे हैं दोनों देशों के रिश्ते?
राजस्थान में ACB की बड़ी कार्रवाई, ASP सुरेंद्र शर्मा डिटेन, दलालों के जरिए वसूली के आरोप में FIR दर्ज
दिल्ली को हराकर शान से प्लेऑफ में पहुंची मुंबई इंडियंस, MI ने 59 रन से जीता मैच
Health Tips- घास पर नंगे पैर चलने के फायदे जानकर हैरान हो जाएंगे आप, जानिए पूरी डिटेल्स
Entertainment News- सलमान की सिंकदर इस दिन होगी NETFLIX पर रिलीज, जानिए पूरी डिटेल्स