रिसर्च और फैसला लेने की स्किल

विदेश में पढ़ने के लिए सही देश चुनना जरूरी होता है। सिर्फ प्रसिद्ध यूनिवर्सिटी या पॉपुलर शहर चुनने से काम नहीं चलता है। विदेश में पढ़ने पर कामयाबी सिर्फ उन्हीं छात्रों को मिलती है, जिन्होंने सावधानी से रिसर्च की है। उन्हें मालूम है कि जहां वे पढ़ने जा रहे हैं, वहां कोर्स की अवधि क्या है, कितने समय तक के लिए वीजा मिलेगा, डिग्री मिलने के बाद जॉब के क्या अवसर हैं। जब कोई स्टूडेंट अच्छे से रिसर्च करेगा, तभी वह अपने के लिए सही फैसला भी ले पाएगा। (Pexels)
टाइम मैनेजमेंट और अनुशासन
विदेश में पढ़ने का प्रोसेस काफी लंबा होता है। सिर्फ कहीं एडमिशन के लिए अप्लाई कर देने भर से ही काम नहीं चलता है। स्टूडेंट को जरूरी टेस्ट की तारीख, आवेदन से पहले डॉक्यूमेंट तैयार करना और इंटरव्यू शेड्यूल करने जैसे काम भी देखने होते हैं। डिजिटल कैलेंडर और चेकलिस्ट से स्टूडेंट सही ढंग से टाइम मैनेजमेंट कर पाता है। उसका अनुशासित होना भी जरूरी है, ताकि वह काम सही समय पर पूरा कर एडमिशन पा सके। (Pexels)
कम्युनिकेशन और सांस्कृतिक समझ
अगर आप विदेश में पढ़ने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो फिर आपकी कम्युनिकेशन स्किल अच्छी होनी चाहिए। ईमेल लिखने से लेकर एडमिशन ऑफिसर या वीजा ऑफिसर से बात करने तक का काम अच्छी कम्युनिकेशन से ही हो पाएगा। साथ ही साथ आपको सांस्कृतिक समझ भी हासिल करनी होगी। आपको उस देश की संस्कृति के बारे में जानना होगा, जहां आप पढ़ने जा रहे हैं। नए माहौल में ढलने के लिए ये काफी ज्यादा जरूरी स्किल है। (Pexels)
वित्तीय समझ
विदेश में पढ़ने के लिए सिर्फ ट्यूशन फीस ही नहीं देनी होती है, बल्कि आपको रहने-खाने, एप्लिकेशन फीस, यात्रा का खर्च आदि का भी खर्चा उठाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपकी वित्तीय समझ अच्छी है, तभी आप ठीक तरीके से प्लानिंग कर पाएंगे। आपको इस बात की ख्याल रखना होगा कि पढ़ाई का खर्च किस तरह का मैनेज किया जाएगा। अगर लोन लेना पड़ता है, तो उसे किस तरह भरा जाएगा। (Pexels)
टेक्नोलॉजी की समझ

दुनिया टेक्नोलॉजी के दौर में जी रही है। कॉलेज में आवेदन करने से लेकर वीजा के लिए अप्लाई करने तक का काम ऑनलाइन किया जा रहा है। ऐसे में आपको अलग-अलग टूल चलाने की जानकारी होनी चाहिए। गूगल वर्कस्पेस, माइक्रोसॉफ्ट ऑफिस और लिंक्डइन जैसे प्लेटफॉर्म की जानकारी ही आपको मदद करने वाली है। इसलिए जल्द से जल्द टेक्नोलॉजी की समझ भी हासिल कर लें। (Pexels)
You may also like
मां लक्ष्मी के आशीर्वाद के संकेत: जानें कैसे पहचानें
धनबाद में प्रेमी युगल ने जहर खाकर शादी की, परिवार ने किया समर्थन
महिलाओं की भावनात्मक प्रतिक्रियाओं पर गर्दन के स्पर्श का प्रभाव
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो में हिंदू समुदाय को नुकसान पहुंचाने की साजिश का खुलासा
अमेरिका में 'फर्जी जॉब' ने OPT स्टूडेंट्स को फंसाया, अब छोड़ना पड़ सकता है देश!