2021 में अंग्रेजों को हराया

पहली जीत 2021 में इंग्लैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में मिली थी। यह पहला मौका था जब भारत ने स्वतंत्रता दिवस के दिन कोई मैच खेला था। भारत ने इंग्लैंड को लॉर्ड्स में हराया था। यह जीत बहुत ही शानदार थी। भारत की टीम एक समय मुश्किल में थी लेकिन जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी ने मिलकर 70 रनों की साझेदारी की। इस साझेदारी की वजह से भारत ने यह मैच 151 रनों से जीत लिया।
2019 में वेस्टइंडीज को हराया

दूसरी जीत 2019 में वेस्टइंडीज के खिलाफ पोर्ट ऑफ स्पेन में मिली थी। यह मैच 14 अगस्त को शुरू हुआ था, लेकिन बारिश की वजह से यह 15 अगस्त तक चला। भारत को 256 रनों का लक्ष्य मिला था। विराट कोहली ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 99 गेंदों में 114 रन बनाए और नाबाद रहे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत ने यह मैच और सीरीज जीत ली।
कैसा है रिकॉर्ड?
भारत ने 15 अगस्त को अब तक 6 क्रिकेट मैच खेले हैं। पहला मैच 1952 में इंग्लैंड के खिलाफ था। यह टेस्ट मैच था, जो पांच मैचों की सीरीज का हिस्सा था। मैच 14 अगस्त को शुरू हुआ और 19 अगस्त को खत्म हुआ। लगातार बारिश के कारण मैच रद्द कर दिया गया। इंग्लैंड ने पहली पारी में 326 रन बनाए थे जबकि भारत सिर्फ 98 रन पर आउट हो गया था।
2 जीत और 3 हार
भारतीय क्रिकेट टीम ने स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 2 मैच खेले हैं। इनमें से भारत ने दो बार जीत हासिल की है, तीन बार हार का सामना किया है और एक बार ड्रॉ खेला है। ऐसा पहला मुकाबला 1952 में हुआ था जबकि सबसे हालिया मुकाबला 2021 में हुआ था।
You may also like
मां नींद से उठ नहीं रही। नकली पापा नेˈ सारी रात… लिव इन में मां का हाल देख सहमे बच्चे
आरएसएस पर बीजेपी के यू-टर्न के मायने....जेपी नड्डा से पीएम मोदी तक...लाल किले के भाषण का बैकग्राउंड क्या है?
क्या आपको पता है बुरा वक्त आने से पहलेˈ भगवान देते हे ये 8 संकेत
राष्ट्रहित सर्वोपरि और देश की अखंडता व विकास में सहयोग दें: उप-मुख्यमंत्री दीया कुमारी
हेरिटेज निगम की पहल:हर घर तिरंगा अभियान के तहत जलमहल तक निगम अधिकारियों ने निकाली तिरंगा यात्रा