नई दिल्ली: टाटा ग्रुप देश का सबसे बड़ा औद्योगिक घराना है और इसकी कंपनी टीसीएस देश की सबसे बड़ी आईटी कंपनी है। कभी टाटा ग्रुप के मार्केट कैप में टीसीएस की हिस्सेदारी करीब 75 फीसदी थी जो अब घटकर करीब 45 फीसदी रह गई है। पिछले साल मार्च के अंत से टीसीएस के मार्केट कैप में करीब 15 फीसदी गिरावट आई है जबकि इस दौरान टाटा ग्रुप की मार्केट वैल्यू में 13.3 फीसदी गिरावट आई है। टीसीएस अब देश की तीसरी मोस्ट वैल्यूएबल कंपनी है। हाल में एचडीएफसी बैंक ने टीसीएस को पछाड़कर दूसरा नंबर हासिल कर लिया था। मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले नंबर पर है।आज कंपनी का शेयर तेजी के साथ ट्रेड कर रहा है। बीएसई पर यह 1.25 फीसदी तेजी के साथ 3344 रुपये पर पहुंच गया। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 12,08,441.23 करोड़ रुपये हो गया। टीसीएस का 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 4,585.90 रुपये है जो उसके पिछले साल 2 जुलाई को छुआ था। इसका 52 हफ्ते का न्यूनतम स्तर 3,060.25 रुपये है। सात अप्रैल को कंपनी का शेयर इस स्तर पर पहुंचा था। कितनी रह गई है हिस्सेदारीबिजनस स्टैंडर्ड की एक रिपोर्ट के मुताबिक टाटा ग्रुप के कुल मार्केट कैप में टीसीएस की हिस्सेदारी घटकर 44.8 फीसदी रह गई है जो मार्च 2009 के बाद सबसे कम है। मार्च 2020 में यह हिस्सेदारी 74.4 फीसदी थी। गुरुवार को बाजार बंद होने के समय टीसीएस का मार्केट कैप 11.94 लाख करोड़ रुपये था जबकि टाटा ग्रुप का कुल मार्केट कैप 26.61 लाख करोड़ रुपये था। टीसीएस के शेयरों ने लगातार पांच साल ग्रुप से कम परफॉर्म किया है। 2004 में लिस्टिंग के बाद यह पहला मौका है जब इतने लंबे समय तक टीसीएस ने अंडरपरफॉर्म किया है।टाटा ग्रुप के प्रॉफिट में भी टीसीएस की हिस्सेदारी में गिरावट आई है। फाइनेंशियल ईयर 2025 में टाटा ग्रुप की 23 लिस्टेड कंपनियों के कुल प्रॉफिट में टीसीएस की हिस्सेदारी 55 फीसदी रहने का अनुमान है। वित्त वर्ष 2020 में यह ऑल टाइम हाई 106 फीसदी और वित्त वर्ष 2023 में 64 फीसदी था। वित्त वर्ष 2025 में टीसीएस का नेट प्रॉफिट 48,519.8 करोड़ रुपये रहा था जो पिछले साल से 4.1 फीसदी अधिक है। यह चार साल में सबसे कम ग्रोथ है। इसी तरह कंपनी की नेट सेल में भी 6 फीसदी तेजी रह जो चार साल में सबसे कम है।
You may also like
बस्तर जिले के ग्राम पंचायतों में होगा 23 अप्रैल से जन चौपाल
पोप फ्रांसिस ने विभिन्न धर्मों के बीच सेतु निर्माण का किया प्रयास : बीएपीएस प्रमुख महंत स्वामी महाराज
'केंद्रीय संस्थाओं का अपमान कर रही सरकार', कुमारी सैलजा ने भाजपा पर साधा निशाना
सीएम देवेंद्र फडणवीस ने की राहुल गांधी की आलोचना, कहा- 'कोई भी देशभक्त विदेश में अपने देश को बदनाम नहीं कर सकता'
मुसलमान भी बन गई, सेक्स भी कर लिया फिर भी धोखा दे गया अब्दुल, जैसे ही और लड़की से बनाने लगा संबंध खाई में फेंक आया ι