इस्लामाबाद: भारत के हमले की आशंका के बीच पाकिस्तान के नेता ने जोकरों जैसी हरकतें करनी शुरू कर दी है। बकवास करने में पाकिस्तान के नेताओं का कोई मुकाबला नहीं है। चाहे वो बिलावल भुट्टो हो, या रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ हो, या विदेश मंत्री इशाक डार हो या फिर पलवाशा खान हो... हर कोई बकवास करने में एक दूसरे से आगे निकल जाना चाह रहा है। पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी ने सिंधु जल संधि सस्पेंड करने के बाद भारत को धमकी दी थी, कि "भारत ने पहलगाम की घटना के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगाया है, जबकि मोदी अपनी कमजोरियों को छिपाने और अपने लोगों को धोखा देने के लिए झूठे आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने सिंधु जल संधि को निलंबित करने का एकतरफा फैसला किया है, जिसके तहत भारत ने स्वीकार किया था कि सिंधु पाकिस्तान की है। सिंधु के किनारे सुक्कुर में खड़े होकर मैं भारत को बताना चाहता हूं, कि सिंधु हमारी है और हमारी ही रहेगी। या तो इस सिंधु में पानी बहेगा या उनका खून बहेगा।"बिलावल भुट्टो अकेले ऐसे नेता नहीं हैं। पाकिस्तान में ऐसे जोकरों की भरमार है। खासकर अगर भारत की बात आए तो नेताओं के मुंह से ऐसी ऐसी बातें निकलती हैं कि लोग हंसने और ऐसे जोकरों पर तरस खाने को मजबूर हो जाए। आतंकियों का ये देश कर्ज से अपना पेट भरने पर मजबूर है। इसके पास आटा नहीं है, इसके विदेशी मुद्रा भंडार में पैसे नहीं हैं, अगले महीने IMF तय करेगा कि पाकिस्तानियों के चूल्हे जलेंगे या नहीं, लेकिन इनकी बातें सुनिए.. कोई भारतीयों का खून बहाने की बात कर रहा, कोई एटम बम फोड़ने की बात कर रहा, कोई लालकिला पर पाकिस्तानी झंटा फहराने की बात कर रहा तो कोई बाबरी मस्जिद को फिर से बनाकर असीम मुनीर से अजान दिलवाने की बात कर रहा है।
पाकिस्तानियों का दिमाग भी हो चुका है दिवालिया!शहबाज शरीफ दुनियाभर के नेताओं को भारत के हमले की आशंका के बीच मध्यस्थता के लिए फोन लगा रहे हैं। पाकिस्तान की सेना की पतलून गीली है, लेकिन गीदड़भभकी देने में ये सबसे आगे हैं। पलवाशा खान, जो बिलावल भुट्टो की ही पाकिस्तान पीपल्स पार्टी (PPP) की सीनेटर हैं, ऐसा लग रहा है कि वो बिलावल की ही तरह मंदबुद्धि है। उन्होंने देश की संसद में कहा है कि "वह दिन दूर नहीं जब पिंडी का एक सिपाही बाबरी मस्जिद के बुनियाद की पहली ईंट रखेगा और पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर वहां पहली अजान देंगे।" अब इस बयान को सोचकर देखिए... क्या आपको लगता है कि पलवाशा खान को इतिहास और भूगोल की कोई जानकारी है।Listen to the balderdash of Zardari's spy girl, Palwasha Khan, who was used for an alleged honey trap, and former DGISI Lt Gen Zaheer ul Islam, who allegedly had to marry her because he got her pregnant. Are they still married? https://t.co/kvL2PRNoNu pic.twitter.com/PGTyCVAHsQ
— Adil Raja (@soldierspeaks) April 29, 2025
इतना ही नहीं पलवाशा खान आगे ये भी बोलती है कि "पाकिस्तान सिर्फ अपनी 7 लाख सैनिकों की सेना पर निर्भर नहीं है, बल्कि उसके पास 25 करोड़ देशभक्त नागरिकों का समर्थन भी है।" IMF के कर्ज पर पलने वाले पाकिस्तान की ये नेता दुनिया की पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था वाले देश भारत को चेतावनी देती है कि "यदि भारत ने पाकिस्तान पर कोई आक्रमण करने की कोशिश की, तो "दिल्ली के लाल किले के मैदान खून से रंगे जाएंगे।" वो कहती हैं कि "पाकिस्तान की ओर बुरी नजर डालेगा, उसकी आंखें निकाल ली जाएंगी।" इतना ही नहीं पलवाशा खान ये भी बोलती है कि "भारतीय सेना विभाजित है। कोई भी भारतीय सिख सैनिक, पाकिस्तान से नहीं लड़ेगा, क्योंकि यह गुरु नानक की धरती है।" मतलब सोचकर यही लगेगा कि इसने जीवन में कभी इंटरनेट पर पाकिस्तान के अतीत को जानने की कोशिश नहीं की होगी। क्या पलवाशा को किसी ने 1947, 1965, 1971 और 1999 के बारे में नहीं बताया है?पाकिस्तान ऐसे ही जोकरों की धरती है। पाकिस्तान की ज्यादातर आबादी ही ऐसी है, जिसे हिंदुओं के बारे में ऐसी ऐसी नफरतें बातें सिखाई गईं हैं, कि उनके भेजे में यही रहता है कि पाकिस्तान जिस दिन चाहे लालकिला फतह सकता है। लेकिन अगर इस बार भारत अगर वाकई हमला करता है तो अगले 100 सालों तक पाकिस्तानियों को याद रहेगा, कि जब हिंद की सेना जंग के मैदान में उतरती है, तो उसका क्या अंजाम हो सकता है।"The Indian Army is divided. No Indian Sikh soldier will fight Pakistan because this is the land of Guru Nanak," says a Pakistani senator
— Shashank Mattoo (@MattooShashank) April 30, 2025
Has anyone told her about 1947, 1965, 1971 and 1999? pic.twitter.com/MTQ5gvBpeM
You may also like
Motorola Edge 60 Fusion 5G Available at ₹24,999 During Flipkart SASA LELE Sale: Full Specs, Offers, and More
Travel Tips: गर्मी के मौसम में मेघालय के इन पर्यटक स्थलों की जरूर करें सैर, पार्टनर के साथ यादगार बन जाएगा आपका टूर
3 बार इंजीनियरिंग में फेल बेटे का खौफनाक काम, मर्डर का तरीका जान कांप गई रूह 〥
सामंथा रुथ प्रभु मानती हैं 'करियर में आगे बढ़ने के लिए रिस्क लेना बेहद जरूरी'
5 Major Rule Changes from May 1: Here's How They Will Affect Your Pocket