पटना: बिहार विधानसभा चुनाव में महागठबंधन की ओर से तेजस्वी यादव खुद को मुख्यमंत्री पद का दावेदार बता रहे हैं, लेकिन उनकी प्रमुख सहयोगी पार्टी कांग्रेस ने अब तक उन्हें सीएम का चेहरा घोषित नहीं किया है। महागठबंधन के नेतृत्व को लेकर अटकलें जारी हैं। इस बीच बीजेपी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने महागठबंधन पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने महागठबंधन को 'ठगबंधन' बताते हुए कहा है कि बिहार की जनता इस गठबंधन को करारा जवाब देगी।
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जैसे-तैसे इन ठगबंधन वालों की बारात तो बन गई, लेकिन दूल्हा अभी भी खोज रहे हैं। भ्रष्ट युवराजों और युवरानियों में होड़ लगी है कि जो सबसे भ्रष्ट, नालायक और नौसिखिया होगा, वही जंगलराज को आगे बढ़ाएगा और ठगबंधन का दूल्हा बनेगा। यही ठगबंधन का क्राइटेरिया है। यह गठबंधन बिहार को लूटने के लिए बना है, लेकिन बिहार की जनता इसे सजा देगी।''
पहली बार 'स्वदेशी दीपावली' देखने को मिलीचुघ ने कहा कि पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत की वीरता को उजागर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि भारत का हर कोना विकास की रोशनी से जगमगाएगा। पहली बार 'स्वदेशी दीपावली' देखने को मिली है। छह लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें स्वदेशी उत्पादों की बिक्री ने आर्थिक प्रगति को गति दी। तरुण चुघ ने पीएम मोदी के 'विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत' के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि 'लोकल फॉर वोकल' का संदेश हर घर और हर परिवार तक पहुंच रहा है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार को भी दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर निशाना बनाया। उन्होंने पंजाब सरकार 'आप' सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पराली जलाने का मुद्दा उत्तर भारत में प्रदूषण की बड़ी वजह बना हुआ है और 'आप' सरकार ने इसके प्रबंधन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
आम आदमी पार्टी पर आरोपउन्होंने कहा कि पंजाब की 'आप' सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। अन्नदाता पराली जलाने को मजबूर हैं, क्योंकि सरकार उन्हें कोई विकल्प नहीं दे पा रही। पराली को आय का साधन बनाने के लिए किसानों को शिक्षित करने में 'आप' विफल रही है। अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि उनके पास पराली खत्म करने का 'घोल' है, जो जमीन को उपजाऊ बनाएगा। लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान ने वह घोल कहां फेंक दिया? पंजाब में पराली प्रबंधन के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ।
(इनपुटआईएएनएस से)
समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत में तरुण चुघ ने कहा कि, ''तेजस्वी यादव मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं। जैसे-तैसे इन ठगबंधन वालों की बारात तो बन गई, लेकिन दूल्हा अभी भी खोज रहे हैं। भ्रष्ट युवराजों और युवरानियों में होड़ लगी है कि जो सबसे भ्रष्ट, नालायक और नौसिखिया होगा, वही जंगलराज को आगे बढ़ाएगा और ठगबंधन का दूल्हा बनेगा। यही ठगबंधन का क्राइटेरिया है। यह गठबंधन बिहार को लूटने के लिए बना है, लेकिन बिहार की जनता इसे सजा देगी।''
पहली बार 'स्वदेशी दीपावली' देखने को मिलीचुघ ने कहा कि पीएम मोदी ने 'ऑपरेशन सिंदूर' के जरिए भारत की वीरता को उजागर किया। प्रधानमंत्री मोदी ने देशवासियों को भरोसा दिलाया है कि भारत का हर कोना विकास की रोशनी से जगमगाएगा। पहली बार 'स्वदेशी दीपावली' देखने को मिली है। छह लाख करोड़ रुपये का कारोबार हुआ, जिसमें स्वदेशी उत्पादों की बिक्री ने आर्थिक प्रगति को गति दी। तरुण चुघ ने पीएम मोदी के 'विकसित भारत, आत्मनिर्भर भारत' के विजन का जिक्र करते हुए कहा कि 'लोकल फॉर वोकल' का संदेश हर घर और हर परिवार तक पहुंच रहा है।
उन्होंने आम आदमी पार्टी सरकार को भी दिल्ली में प्रदूषण के मुद्दे पर निशाना बनाया। उन्होंने पंजाब सरकार 'आप' सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि पराली जलाने का मुद्दा उत्तर भारत में प्रदूषण की बड़ी वजह बना हुआ है और 'आप' सरकार ने इसके प्रबंधन के लिए कोई ठोस कदम नहीं उठाए हैं।
आम आदमी पार्टी पर आरोपउन्होंने कहा कि पंजाब की 'आप' सरकार पूरी तरह नाकाम रही है। अन्नदाता पराली जलाने को मजबूर हैं, क्योंकि सरकार उन्हें कोई विकल्प नहीं दे पा रही। पराली को आय का साधन बनाने के लिए किसानों को शिक्षित करने में 'आप' विफल रही है। अरविंद केजरीवाल दावा करते थे कि उनके पास पराली खत्म करने का 'घोल' है, जो जमीन को उपजाऊ बनाएगा। लेकिन केजरीवाल और भगवंत मान ने वह घोल कहां फेंक दिया? पंजाब में पराली प्रबंधन के लिए कोई ठोस काम नहीं हुआ।
(इनपुटआईएएनएस से)
You may also like

दाढ़ी काटने पर फिर से सोचिए... सिख सैनिकों के पक्ष में अमेरिकी सासंद की अपने रक्षा मंत्री को चिट्ठी, याद दिलाया विश्व युद्ध का इतिहास

Opinion: 'एक दीवाने की दीवानियत' देख ली, अब सिर पीटिए! मेकर्स ने पकड़ी Gen Z की नस, प्लीज हमें 'प्रेम' लौटा दो

बलूचिस्तान में पाक समर्थित डेथ स्क्वाड का आतंक, दो युवकों को मौत के घाट उतारा

खत्म होने वाली है बिटकॉइन, जल्दी-जल्दी खरीद लो… किस FOMO की बात कर रहे हैं रॉबर्ट कियोसाकी!

लाख कोशिशों के बाद नहीं कायम हुआ बिहार में BJP का प्रभुत्व! हमेशा नीतीश कुमार का सियासी सहारा क्यों?




