अगली ख़बर
Newszop

Box Office: 'द ताज स्टोरी' का जलवा, झटका खाकर भी शुक्रवार को 'बाहुबली द एपिक', 'थामा', 'दीवानियत', सबको पछाड़ा

Send Push
परेश रावल की 'द ताज स्‍टोरी' हो या प्रभास की 'बाहुबली द एपिक', आयुष्‍मान खुराना की 'थामा' या फिर हर्षवर्धन राणे की 'एक दीवाने की दीवानियत', बॉक्‍स ऑफिस पर शुक्रवार को सबको झटका लगा है। इमरान हाशमी-यामी गौतम की नई रिलीज 'हक' और सोनाक्षी सिन्‍हा की 'जटाधरा' ने जहां पहले दिन करोड़ में कमाई की है, वहीं बाकी सभी फिल्‍में लाखों में सिमट गई हैं। हालांकि, नई रिलीज फिल्‍में भी ऐसा कारोबार नहीं कर पाई हैं, जिसे बेहतरीन कहा जा सके।

शुक्रवार को रिलीज हुई शाहबानो केस पर बनी 'हक' ने पहले दिन देश में 1.75 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। हालांकि, इस फिल्‍म की बहुत तारीफ हो रही है, इसलिए वीकेंड में कमाई बढ़ने के आसार हैं। जबकि सुधरी बाबू और सोनाक्षी सिन्‍हा की 'जटाधरा' तेलुगू और हिंदी, दो भाषाओं में रिलीज के बावजूद 1.07 करोड़ रुपये ही कमा सकी है। इस फिल्‍म की जमकर आलोचना भी हो रही है। इसलिए इससे बहुत ज्यादा उम्‍मीद आगे नहीं है।

image
'द ताज स्‍टोरी' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8

Sacnilk के मुताबिक, दो नई रिलीज के अलाव बाकी की पुरानी फिल्‍मों में परेश रावल की 'द ताज स्‍टोरी' ने शुक्रवार को सबसे अध‍िक 90 लाख रुपये का कलेक्‍शन किया है। तुषार अमरीश गोयल के डायरेक्‍शन में बनी इस विवादित फिल्‍म ने 8 दिनों में देश में 11.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया है। फिल्‍म का बजट 25 करोड़ रुपये है। यह कम दिलचस्‍प नहीं है कि 'द ताज स्‍टोरी' भले ही धीमी रफ्तार से कारोबार कर रही हो, लेकिन इसने अपनी मजबूत पकड़ बना रखी है। खासकर, री-रिलीज 'बाहुबली द एपिक' के सामने इसका डटे रहना दंग करने वाला रहा है।

image
'बाहुबली द एपिक' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 8
'बाहुबली द एपिक' असल में एसएस राजामौली के डायरेक्‍शन में बनी 'बाहुबली' और 'बाहुबली 2' का वन-कट वर्जन है। इसने ओपनिंग डे पर धमाकेदार 9.65 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन किया था। इस कारण उम्‍मीद जगने लगी थी कि यह री-रिलीज के बाद देश में सबसे अध‍िक कमाई करने वाली 'तुम्‍बाड' (52.25 करोड़) का रिकॉर्ड तोड़ेगी। लेकिन अब ऐसा होता नहीं दिख रहा है। रिलीज के 8वें दिन शुक्रवार को 'बाहुबली द एपिक' ने सभी पांच भाषाओं को मिलाकर महज 28 लाख रुपये कमाए हैं। फिल्‍म का टोटल कलेक्‍शन देश में 31.00 करोड़ और वर्ल्‍डवाइड 47.37 करोड़ रुपये है।

image
'थामा' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 18
आयुष्‍मान खुराना और रश्‍म‍िका मंदाना की 'थामा', भले ही 'स्‍त्री 2' के बाद मैडॉक हॉरर यूनिवर्स की दूसरी सबसे अध‍िक कमाई करने वाली फिल्‍म बन गई है। लेकिन सच ये भी है कि 18 दिन बाद भी यह अपना बजट नहीं निकाल पाई है। आदित्य सरपोतदार के डायरेक्‍शन में बनी 'थामा' का बजट 140 करोड़ रुपये है। जबकि इसने 18 दिनों में देश में 127.90 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 177.00 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्‍शन किया है। शुक्रवार को इसने महज 80 लाख रुपये का बिजनस किया है। ऐसे में अब इससे बहुत उम्‍मीद करना भी बेमानी ही है।

image
'एक दीवाने की दीवानियत' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 18
इस वक्‍त बॉक्‍स ऑफिस पर सबसे बेहतर हालत में हर्षवर्धन राणे और सोनम बाजवा की 'एक दीवाने की दीवानियत' है, जिसने 18 दिनों में देश में 72.20 करोड़ रुपये का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 100.50 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर लिया है। मिलाप जावेरी के डायरेक्‍शन में बनी यह फिल्‍म महज 25 करोड़ के बजट में तैयार हुई है। जबकि इसने देश में अपने बजट से 288.8% अध‍िक का कारोबार किया है। शुक्रवारक को इस रोमांटिक ड्रामा ने 75 लाख रुपये कमाए हैं।

image
'कांतारा चैप्‍टर 1' बॉक्‍स ऑफिस कलेक्‍शन डे 37
इन सब के बीच, ऋषभ शेट्टी की ऑल टाइम ब्‍लॉकबस्‍टर और साल 2025 की सबसे बड़ी हिट 'कांतारा चैप्‍टर 1' अब 37 दिनों बाद देश में 615.65 करोड़ का नेट कलेक्‍शन और वर्ल्‍डवाइड 844.27 करोड़ रुपये का ग्रॉस बिजनस कर चुकी है। यह फिल्‍म OTT पर रिलीज हो चुकी है और सिनेमाघरों में अब गिने-चुने शोज में ही चल रही है। फिर भी शुक्रवार को इसने सभी 5 भाषाओं को मिलाकर 42 लाख रुपये का कारोबार किया है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें