अगली ख़बर
Newszop

18% मुसलमान कहां जाएगा, दरी बिछाएगा? बिहार चुनाव पर बीजेपी नेता ने क्यों कही ये बात

Send Push
नई दिल्ली: बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा बिहार में मुस्लिम समुदाय से संपर्क कर रहा है और एनडीए के पक्ष में वोट देने की अपील कर रहा है। हालांकि बीजेपी ने बिहार में एक भी मुस्लिम को अपना उम्मीदवार नहीं बनाया है। बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जमाल सिद्दिकी ने एनबीटी से बात करते हुए महागठबंधन पर निशाना साधा और कहा कि महागठबंधन मुस्लिम समुदाय का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि बिहार का 18 पर्सेंट मुसलमान कहां जाएगा, क्या दरी बिछाएगा?

रिटायरमेंट ले लें गिरिराज सिंह
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के बयान की जमाल सिद्दिकी ने निंदा की। गिरिराज सिंह ने कहा था कि मुस्लिम नमक हराम हैं, जो नरेंद्र मोदी सरकार की योजनाओं का लाभ उठाते हैं लेकिन बीजेपी को वोट नहीं देते। जमाल सिद्दिकी ने कहा कि गिरिराज जी बूढ़े हो गए हैं, बूढ़ा आदमी सठिया जाता है। साथ ही कहा कि मोदी जी का मंत्र है कि जो वोट देता है वह भी हमारा जो नहीं देता वह भी हमारा। अगर कोई वोट नहीं देता तो नमक हराम है ये कहना कतई उचित नहीं है।

सिद्दिकी ने कहा कि गिरिराज जी को गरिमा में रहकर बात करनी चाहिए। अगर वे सठिया गए हैं तो रिटायरमेंट ले लें। इस प्रकार के बयान से बीजेपी की छवि, पीएम की छवि धूमिल होती है। उन्होंने कहा कि बहुत सारे हिंदू भाई हैं जो हमें वोट नहीं देते हैं तो क्या वो भी नमक हराम हैं। ये बयान बीजेपी को नुकसान पहुंचाता है। सिद्दिकी ने कहा कि गिरिराज जी वरिष्ठ नेता हैं उन्हें ऐसे बयानों से बचना चाहिए।

12 हजार अल्पसंख्यक बहुत बूथ पर काम
सिद्दिकी ने कहा कि बिहार में करीब 12 हजार बूथ ऐसे हैं जहां अल्पसंख्यक समुदाय के लोग ज्यादा हैं। हमने एक बूथ दस अल्पसंख्यक यूथ, इस दिशा में काम किया है। हमारे कार्यकर्ता केंद्र की और बिहार की एनडीए सरकार के लाभार्थियों से मिल रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि मुस्लिम समुदाय समझ गया है कि महागठबंधन ने उसे बस इस्तेमाल किया है जबकि मोदी और एनडीए सरकार ने उन्हें घर दिया है, आयुष्मान कार्ड दिया है, कानून का राज दिया है।

क्या सिर्फ दरी बिछाएगा मुसलमान
जमाल सिद्दिकी ने कहा कि महागठबंधन सिर्फ मुसलमानों का इस्तेमाल कर रहा है। उन्होंने कहा कि यादव जो 14 पर्सेंट हैं उन्हें महागठबंधन सीएम बनाएगा और जो 3 पर्सेंट हैं उन्हें डिप्टी सीएम बनाएगा, तो 18 पर्सेंट मुसलमान कहां जाएगा, क्या सिर्फ दरी बिछाएगा। उन्होंने कहा कि ये लोग सिर्फ मुसलमानों को सत्ता पाने के लिए इस्तेमाल करते हैं उन्हें सत्ता में भागीदारी नहीं देते। लेकिन बीजेपी ने तो एक भी मुस्लिम को टिकट नहीं दिया है, इस सवाल पर सिद्दिकी ने कहा कि हम एनडीए के तौर पर चुनाव लड़ रहे हैं तो उम्मीदवार भी एनडीए के देखें। अगर अलग से देखेंगे तो ये सही नहीं होगा। एनडीए ने मुसलमानों को भागीदारी दी है।

उन्होंने कहा कि ऐसी कोई घटना नहीं हुई है देश भर में जहां कोई ये कह सके कि मैं मुसलमान हूं इसलिए मुझे योजना का लाभ नहीं मिला या मैंने वोट नहीं दिया इसलिए योजना का लाभ नहीं मिला। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी का आह्वान था कि जिसने वोट दिया है वह भी हमारा है और जिसने नहीं दिया है वह भी हमारा है।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें