दिवाली लक्ष्मी आरती, भजन, गीत (Laxmi Maiya Mere Ghar Mein Aa Jaiye lyrics)   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
   
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
  
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
भाव भक्ति से तुमको बुलाते हैं हम,
अपने मन की व्यथा को सुनाते हैं हम,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
घर हमारे मां एक बार आ जाइए,
हम गरीबों की किस्मत बना जाइए,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
हमको संसार में है तेरा आसरा,
डाल हम पर दया दृष्टि माता जरा,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तेरी कृपा से किस्मत बदल जाएगी,
जिंदगी की मुसीबत भी टल जाएगी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू चमत्कार जब भी दिखाती है मां,
रंक को राजा पल में बनाती है मां,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
मैया खुश होके जब भी तू वर देती है,
राह मुश्किल को आसान कर देती है,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
तू कृपालु है कितनी है ममता भरी,
राह की अड़चनें मैया तूने हरी,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
दीन दुखियों को आंचल तले जब लिया,
दुःख की रातों को तूने दीवाली किया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए,
जो भी दुखिया शरण में तेरी आ गया,
सारे जीवन का तुझसे मां सुख पा गया,
लक्ष्मी मैया मेरे घर में आ जाइए,
हमको कष्टों से मुक्ति दिला जाइए।
You may also like

मां की पुण्यतिथि पर 'जीरो' कर दिया गांव के किसानों पर कर्ज...गुजरात के इस उद्योगपति ने खींची बड़ी लकीर

बिग बॉस 19: नॉमिनेशन्स के बीच मालती ने तान्या को चांटा मारने की कही बात, बेघर होने के लिए इन 5 पर लटक रही तलवार

किशनगढ़ में दर्दनाक हादसा, ट्रेलर में लगी आग, ड्राइवर केबिन में जिंदा जला

15ˈ मिनट में दही से चमक जाएगा चेहरा बस मिला लें यह चीज, एक्सपर्ट ने बताया दमदार घरेलू नुस्खा﹒

R&D Fund: ₹1000000000000 का फंड... रिसर्च एंड डेवलपमेंट में निजी निवेश को मिलेगा बढ़ावा, पावरहाउस बनने की राह पर भारत




