रश्मि खत्री, देहरादून: उत्तराखंड का मौसम 9 अप्रैल 2025: उत्तराखंड में गर्मी दिल्ली के तापमान को टक्कर दे रही है। मैदान से लेकर पहाड़ों तक गर्मी लोगों को परेशान कर रही है और दिन प्रति दिन पारा चढ़ता जा रहा है। देहरादून में अप्रैल के महीने में पारा 35 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच रहा है, जबकि ऐसा पहले कभी नहीं हुआ। मौसम विज्ञानों के अनुसार जलवायु परिवर्तन और मौसम के बदले पैटर्न का सीधा असर कुछ सालों से उत्तराखंड के तापमान पर भी पड़ा है। दून वासियों ने अप्रैल के महीने में कभी इस तरह की गर्मी नहीं देखी लेकिन अब इस भीषण गर्मी से जूझना पड़ रहा है। सोमवार से देहरादून का अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस के पार चल रहा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार तापमान में बढ़ोतरी का सीधा कारण बारिश का कम होना है। पैटर्न में हुए बदलाव के कारण बारिश के आंकड़ों में भी कमी आई है। हालांकि पिछले कई दिनों से पड़ रही भीषण गर्मी से आज कुछ राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने प्रदेश भर में आज हल्की सी मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है। कहीं गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने और तेज हवाएं चलने की चेतावनी भी जारी की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार ताजा पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से अगले कुछ दिन मौसम का मिजाज बदला रह सकता है और पारे में भी गिरावट के आसार हैं। मंगलवार को देहरादून सहित आसपास के क्षेत्रों में सुबह से तेज धूप निकली रही। दोपहर के बाद हवा चलने और आंशिक बादल छाने से तेज धूप से राहत मिली। पर्वतीय क्षेत्रों में घने बादल छाए रहे और कहीं-कहीं हल्की बूंदाबांदी हुई। मैदानी क्षेत्रों में अधिकतम तापमान 35 डिग्री सेल्सियस से अधिक बना हुआ है, जिससे भीषण गर्मी पड़ने लगी है।मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार आज उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़ और चंपावत सहित आसपास के क्षेत्रों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। अन्य जिलों में हल्की बारिश के साथ आकाशीय बिजली चमकने और मैदानी क्षेत्रों में 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अंधड़ चलने का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
You may also like
Yamaha MT 15 Review: A Stylish Power-Packed Streetfighter for the Urban Thrill-Seeker
IPL 2025: सूर्यकुमार यादव ने चेक की अभिषेक शर्म की जेब, कहीं वो पर्ची लेकर तो नहीं आए, वायरल हुई घटना की फोटो
दुनिया: इस देश ने यूट्यूब को छोड़कर सभी सोशल मीडिया ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया
सुप्रीम कोर्ट: पश्चिम बंगाल शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में शिक्षकों को राहत
Ancient Magma Ocean Beneath Earth's Mantle May Still Exist, New Study Suggests