जयपुर: राजस्थान की आईएएस टीना डाबी और उनकी आईएएस बहन रिया डाबी काफी चर्चित रहती हैं। इस बीच दोनों बहनों को लेकर हैरान करने वाला खुलासा सामने आया है। युवाओं की आइकॉन के तौर पर माने जाने वाली आईएएस टीना डाबी और रिया डाबी के नाम अभी तक कोई संपत्ति नहीं है। दोनों के नाम न कोई घर है, ना कोई प्लाट। आईएएस टीना डाबी वर्तमान में बाड़मेर कलेक्टर हैं। जबकि उनकी बहन रिया उदयपुर में तैनात हैं। आईएएस टीना और रिया के नाम नहीं है कोई संपत्तिबाड़मेर कलेक्टर के तौर पर तैनात टीना और रिया डाबी राजस्थान की काफी चर्चित अधिकारियों में शुमार हैं। 2016 बैच की आईएएस टीना डाबी को लेकर एक मीडिया रिपोर्ट्स में खुलासा हुआ है कि उनके नाम कोई संपत्ति नहीं है। टीना के नाम ना घर है, ना कोई प्लाट। इस बात की पुष्टि टीना डाबी के पति IAS प्रदीप गंवाडे़ ने भी की। वर्तमान मेें टीना की आयु 31 वर्ष है। इसी तरह उन्हीं से इंस्पायर होकर टीना की छोटी बहन रिया भी आईएएस बनीं, जो अभी वर्तमान में उदयपुर जिले में तैनात हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार रिया डाबी के नाम भी कोई संपत्ति नहीं हैं। वहीं, रिया डाबी की आयु 24 साल के करीब है। टीना के पति आईएएस प्रदीप गंवाड़े के नाम कितनी सम्पति?एक ओर जहां बाड़मेर की कलेक्टर आईएएस टीना डाबी के 31 साल की आयु के बाद भी अभी तक न तो कोई घर है, ना कोई प्लाट है, लेकिन उनके पति जालोर कलेक्टर प्रदीप गंवाडे़ के नाम जरूर पैतृक संपत्ति है। एक मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार जालोर कलेक्टर प्रदीप के नाम महाराष्ट्र के लातूर की बैंक कॉलोनी में एक पैतृक मकान है। जिसकी कीमत करीब 53 लाख रुपए बताई जा रही है। इसके अलावा लातूर के विक्रम नगर में भी पैतृक संपत्ति है, जो करीब 39 लाख रुपये की है। इसी तरह एमआईडीसी में भी 66 लाख रुपए की संपत्ति बताई गई है। कौन हैं आईएएस टीना और रिया डाबी?आईएएस टीना डाबी 2016 बैच की आईएएस है। उनका जन्म 9 नवंबर 1993 को भोपाल में हुआ था। उन्होंने यूपीएससी एग्जाम मेें टाॅप किया था। टीना के मां हिमाली कांबले और जसवंत डाबी हैं, दोनों ही इंजीनियर हैं। टीना ने तलाक होने के बाद आईएएस प्रदीप गंवाड़े के साथ शादी की। इसी तरह उनकी आईएएस बहन रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 को हुआ। रिया ने आईपीएस मनीष कुमार ने गुपचुप तरीके से अप्रैल 2023 में शादी की हैं। रिया वर्तमान में उदयपुर में पोस्टेड हैं, जबकि उनके पति आईपीएस मनीष कुमार जयपुर में पोस्टेड़ हैं।
You may also like
इतने करोड़ की संपत्ति के मालिक हैं पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री उर्फ बागेश्वर धाम, मन की बात पढ़ने के लेते हैं लाखों रुपए ⁃⁃
हीटवेव अलर्ट: पारा 40 के पार जाएगा.. आज से इस राज्य में पड़ेगी भयंकर गर्मी.. अलर्ट जारी
7 अप्रैल, Morning News Headlines: आज सुबह तक की सभी ताजा खबरें IPL 2025 से
दिल्ली के शाहीन बाग के लोगों ने वक्फ बिल का समर्थन करने के लिए पीएम मोदी को धन्यवाद दिया
दुख जीवन में कभी दस्तक नहीं देगा, बस आचार्य चाणक्य की ये 5 बातें दिमाग में बैठा लें ⁃⁃