मनीष सिंह, नोएडा: उत्तर प्रदेश में नोएडा के सेक्टर-33 स्थित इस्कॉन मंदिर के पास एलिवेटेड रोड पर काली-निकर बनियान पहना युवक का रविवार रात इंटरनेट मीडिया पर वीडियो वायरल हुआ। युवक जाति सूचक शब्द लिखे थार कार की छत पर चढ़कर तेज म्यूजिक बजाकर डांस कर रहा था। वीडियो सामने आने के बाद थाना सेक्टर-24 पुलिस ने युवक को पकड़ कर कार जब्त कर लिया है। इससे पहले ट्रैफिक पुलिस नेथार कार का 38 हजार 500 रुपये का चालान काटा था।वायरल वीडियो में ये देखा जा रहा है कि एक युवक एलिवेटेड रोड पर खड़ी काली थार कार की छत पर चढ़कर तेज म्यूजिक बजाकर डांस रहा है। दूसरा युवक थार के बाएं साइड के आगे वाले गेट को खोलकर उसके सहारे खड़े होकर कुछ कहता हुआ दिख रहा है। रोड पर खड़ी काली थार के पीछे जाति सूचक शब्द भी लिखा नजर आ रहा है। वीडियो में उसके कुछ साथी भी दिखाई पड़ रहे हैं। वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि युवक थार की छत पर चढ़ कर फिल्मी गानों पर बेधड़क होकर नाच रहा है। उधर से गुजर रहे लोग युवक को ऐसा न करने के लिए कह रहे हैं लेकिन वह नहीं मान रहा। युवक ने पीया था शराबयुवक के साथियों का कहना है कि घटना के वक्त उसके दोस्त ने शराब पी रखी थी। चालान कटने के बाद युवक ने पुलिस से माफी मांगी। युवक के स्टंट करने के दौरान व्यस्त एलिवेटेड रोड पर कुछ समय के लिए यातायात बाधित हो गया था। जिस काली थार कार पर चढ़कर युवक डांस कर रहा था।, वह कार हाल ही में खरीदी गई थी। नई कार की पार्टी करने के लिए ही सभी युवक एलिवेटेड रोड पर जुटे थे। पुलिस ने दी यह जानकारी वहीं, इस मामले में थाना प्रभारी निरीक्षक ने बताया है कि थार कार को जब्त कर लिया है। युवक को पकड़ लिया गया है। आगे की कार्रवाई की जा रही है।
You may also like
दिल्ली एनसीआर में आंधी और बूंदाबांदी से गर्मी में मिली राहत, मौसम हुआ सुहावना
Petrol-Diesel Price:जाने आज राजस्थान में किस भाव से बिक रहा हैं पेट्रोल और डीजल, कीमतों में देखने को मिला हैं....
नालासोपारा के आयुष म्हात्रे का चेन्नई सुपर किंग्स में चयन
Israel-Hamas War: गाजा में इजराइल के हवाई हमलों में कम से कम 25 लोग मारे गए
सीबीआई अदालत ने मेहुल चोकसी के खिलाफ वारंट आवेदन को मजिस्ट्रेट अदालत में स्थानांतरित किया