Next Story
Newszop

ट्रंप की कृपा से भर गई मस्क की झोली, बनाया कमाई का रेकॉर्ड, टॉप 10 अमीरों ने कमाए $140 अरब

Send Push
नई दिल्ली: अमेरिकी शेयर मार्केट में बुधवार को रेकॉर्ड तेजी आई। इससे टेक्नोलॉजी शेयरों वाला Nasdaq 12.16% उछल गया। इस तेजी से अमेरिकी रईसों की नेटवर्थ में रेकॉर्डतोड़ तेजी देखने को मिली। टॉप 10 रईसों की नेटर्थ में करीब 140 अरब डॉलर की तेजी रही। इलेक्ट्रिक कार बनाने वाली कंपनी टेस्ला के शेयरों में 22.69% की तेजी आई। इससे कंपनी के सीईओ और दुनिया के सबसे बड़े रईस एलन मस्क की नेटवर्थ में 35.9 अरब डॉलर की रेकॉर्ड तेजी आई। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक मस्क की नेटवर्थ अब 326 अरब डॉलर पहुंच गई है। वैसे इस साल उनकी नेटवर्थ में 107 अरब डॉलर की गिरावट आई है। ऐमजॉन के शेयरों में 11.98% तेजी से कंपनी के को-फाउंडर जेफ बेजोस की नेटवर्थ में 18.5 अरब डॉलर की तेजी आई। इसके साथ ही उनकी नेटवर्थ 210 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। दुनिया के अमीरों की लिस्ट में तीसरे नंबर पर मौजूद फेसबुक के मार्क जकरबर्ग की नेटवर्थ में 25.8 अरब डॉलर की तेजी आई। इस तेजी के साथ ही उनकी नेटवर्थ 207 अरब डॉलर पहुंच चुकी है। वॉरेन बफे की नेटवर्थ में 8.12 अरब डॉलर, लैरी एलिसन की नेटवर्थ में 15.5 अरब डॉलर, बिल गेट्स की नेटवर्थ में 4.81 अरब डॉलर, लैरी पेज की नेटवर्थ में 11.0 अरब डॉलर, स्टीव बालमर की नेटवर्थ में 11.2 अरब डॉलर और सर्गेई ब्रिन की नेटवर्थ में 10.2 अरब डॉलर की तेजी आई। अंबानी-अडानी की नेटवर्थएआई चिप बनाने वाली कंपनी एनवीडिया में 18.72% की तेजी आई और इसके सीईओ जेंसन हुआंग की नेटवर्थ 15.5 अरब डॉलर की तेजी आई। माइकल डेल की नेटवर्थ में 10 अरब डॉलर और जिम, रॉब और एलिस वॉल्टन की नेटवर्थ में 7 अरब डॉलर की तेजी आई। इस बीच घरेलू शेयर मार्केट में गिरावट के कारण मुकेश अंबानी और गौतम अडानी की नेटवर्थ में गिरावट आई। अंबानी 84.1 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ दुनिया के अमीरों की लिस्ट में 17वें नंबर पर हैं जबकि अडानी (69.9 अरब डॉलर) 21वें नंबर पर हैं। इस साल दुनिया के टॉप 20 अमीरों में से 17 की नेटवर्थ में गिरावट आई है। सबसे ज्यादा कमाई वॉरेन बफे (20 अरब डॉलर) ने की है।
Loving Newspoint? Download the app now