मुंबई : मुंबई में चारकोप पुलिस ने 41 वर्षीय व्यक्ति को अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बताया कि यह घटना शनिवार को पति-पत्नी के बीच झगड़े के दौरान हुई। दंपति का नाबालिक बेटा इस घटना का गवाह था और उसने पुलिस को पूरी आप-बीती बताई। आरोपी अपने गांव ओडिशा जाने के लिए पत्नी से पैसे मांग रहा था। जब पत्नी ने पैसा देने से मना कर दिया तो गुस्से में आकर उसने कथित तौर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी। आरोपी की पहचान दास राणा के रूप में हुई है जो पेशे से मजदूर है।
मजदूर का काम करता था आरोपी
पुलिस ने बताया कि दास राणा और उसकी पत्नी हिमंद्री कांदिवली में एक निर्माणाधीन इमारत में मजदूर के रूप में काम करते थे। वे दोनों लगभग एक साल से साथ में काम कर रहे थे। उनके साथ कई और लोग भी निर्माण स्थल पर बने अस्थायी घरों में रहकर मजदूर का काम करते थे। शनिवार दोपहर करीब 2: 30 बजे आरोपी दास राणा अपने गांव जाने के लिए पत्नी से पैसे लेने की जिद्द करने लगा। लेकिन उसकी पत्नी ने पैसे देने से मना कर दिया, जिसके बाद उनकी तीखी बहस हो गई। एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी ने पहले अपनी पत्नी को बुरी तरह से पीटा और फिर बिस्तर की चादर से गला दबाकर उसकी हत्या कर दी।
बेटे ने पुलिस को बताई पूरी सच्चाई
घटना के समय दंपति का बेटा वहीं पर मौजूद था और उसने अपने सामने पूरी घटना को होते हुए देखा। शोर सुनकर अन्य मजदूर भी इकट्ठा हो गए और आरोपी के दरवाजे को कई बार खटखटाया। आरोपी ने जब दरवाजा खोला तो उसकी पत्नी बेहोश हो गई थी। घटना के बाद पत्नी को अस्पताल लेकर जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की पूछताछ में पहले आरोपी ने घटना से इनकार किया। लेकिन बेटे ने पुलिस को सब कुछ बता दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
You may also like
आई लव मोहम्मद जुलूस के बाद पीठाधीश्वर बालक दास ने कराया आई लव महादेव प्रदर्शन
Samsung ने जारी किया One UI 8 का शेड्यूल, जानें आपके फोन को कब मिलेगा Android 16 अपडेट
युवा वनडे : सूर्यवंशी, कुंडू, मल्होत्रा की शानदार पारी, भारत ने ऑस्ट्रेलिया को 51 रन से हराया
क्या है ईशान खट्टर की नई फिल्म 'होमबाउंड' की खासियत? जानें सभी डिटेल्स!
Weather Update: मानसून का कहर जारी, IMD ने छत्तीसगढ़, बिहार और मध्य प्रदेश समेत इन राज्यों में जारी किया अलर्ट!