29 साल की समृद्धि अक्सर ही अपने तस्वीरें शेयर करती रहती हैं। जहां उनका कभी शॉर्ट्स में, तो कभी ड्रेस में ग्लैमरस रूप देखने को मिलता है। जिसे देखते ही लगता है कि टीवी की संस्कारी बहू एकदम बेब बन गईं। यकीन मानिए 'अभिरा' का इन फोटोज को देख आप भी अपनी निगाहें उनसे हटा नहीं पाएंगे। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @samridhiishuklaofficial)
ब्लेजर ड्रेस में दिखाया ग्लैमर
सीरियल में चाहे समृद्धि सूट- साड़ी में क्यों न दिखे, लेकिन रियल लाइफ में वह काफी ग्लैमरस हैं। अब यहां ही देख लीजिए, ब्लैक कलर की ब्लेजर ड्रेस में हसीना का कातिलाना अंदाज देखते ही बना। जिसकी शॉर्ट लेंथ जितनी ही उन्होंने शॉर्ट्स वियर की और अपने टोन्ड लेग्स फ्लॉन्ट करके छा गईं। जहां कजरारी आंखों के साथ स्टाइलिश हाई बन बनाई हसीना का ब्लैक ब्लूटी लुक कमाल का लगा।
रिप्ड शॉर्ट्स में लगीं गजब

यहां समृद्धि वाइट रिप्ड शॉर्टस पहने नजर आ रही हैं। जिसके साथ उन्होंने ब्लू कलर की शर्ट वियर की। जिसका क्रश्ड फैब्रिक और लूज फिटेड डिजाइन छोटी- सी शॉर्ट्स के साथ जचा। जिसे हसीना ने बिना किसी हैवी जूलरी के खुले बाल और सटल सॉफ्ट मेकअप के साथ फाइनल टच दिया। जिसमें ही उनका अंदाज कमाल का लगा।
येलो टॉप में दिखाईं कातिलाना अदाएं
यहां समृद्धि येलो कलर के स्टनिंग ब्रालेट टॉप में नजर आ रही हैं। जिसे डीप वी नेकलाइन देते हुए नॉट्स वाली स्ट्रैपी स्लीव्स देकर स्टाइलिश टच दिया, तो ब्रालेट को इलास्टिक लगाकर और स्टनिंग बनाया। जिससे नीचे फ्रिल वाला डिजाइन बढ़िया लगा। जिसके साथ हसीना ने बेज कलर कलर का ट्राउजर वियर किया। जहां वह कार के ऊपर बैठ अपनी किलर अदाएं दिखा गईं।
ग्रीन ड्रेस पहन लगाया तड़का
यहां समृद्धि ने स्ट्रैपी स्लीव्स वाली ग्रीन ड्रेस पहनकर हुस्न की बिजलियां ही गिरा दीं। जिसे बैक और फ्रंट, दोनों साइड से डीप नेक दिया और फिर स्कर्ट पोर्शन को फ्रिल वाली डीटेलिंग के साथ शानदार बनाया। जिसके साथ हसीना ने बेज स्लिंग बैग, काला चश्मा और कभी बालों को खुले या फिर मैसी बन में बांधकर खूब स्टाइल मारा। तभी तो उनका छोटी- सी ड्रेस में किलर लुक देखते ही बना।
शॉर्ट्स के साथ पहना कॉर्सेट
यहां समृद्धि ऑल ब्लैक लुक में अपनी सिजलिंग अदाएं दिखा रही हैं। उन्होंने कॉर्सेट टॉप पहना और साथ में हाई वेस्ट डेनिम शॉर्ट्स वियर किए। जहां लुक में और ग्लैमर का तड़का उनके ब्लैक हाई हील्स बूट्स लेकर आए। जिसे पहनी हसीना की अदाओं के आगे तो न जाने कितने अपना दिल हार जाए।
यहां तो क्या ही कहने
ब्लैक एंड वाइट तस्वीरों में भी समृद्धि का ग्लैमर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। उन्होंने स्टाइलिश बॉडीसूट पहना है, जिसके मिडरिफ एरिया पर कटआउट डीटेलिंग दी गई। वहीं, साथ में उन्होंने स्कार्फ को अपनी वेस्ट पर टाई किया और सीढ़ियों पर बैठकर अपनी किलर अदाएं दिखाईं। तभी तो उनके बॉडीसूट में किलर अंदाज पर सब फिदा हो गए।
You may also like
4 दिन में ही FASTag Annual Pass के 5 लाख यूजर, Rajmargyatra ऐप बना टॉप सरकारी App
उत्तराखंड में हादसे के दौरान करौली का जवान लापता, 2 महीने पहले हुई थी नौकरी ज्वॉइन, MLA हंसराज ने किया निरीक्षण
ये है 3 देसी औषधियों का चमत्कारी मिश्रण. 18 गंभीरˈ बीमारियों से मिलेगा छुटकारा बढ़ती उम्र में भी दिखेगा जवानी का जोश
महिला को सालों से आती थी डकारें डॉक्टर के पासˈ गई तो उसके भी पैरों तले खिसक गई जमीन
शिक्षा नीति के पाँच वर्ष पूरे होने पर सीयूजे में राष्ट्रीय सम्मेलन, शैक्षणिक नेतृत्व को बताया परिवर्तन का आधार