अगली ख़बर
Newszop

'भाभी की उम्र कितनी' सवाल सुनते ही फूट पड़ा गुस्सा, दूल्हे की बहन की पिटाई

Send Push
जितेंद्र कुमार मौर्य, बाराबंकी: उत्तर प्रदेश के बाराबंकी में बारात में ‘उम्र’ का सवाल बवाल बन गया। शादी में मंडप में दूल्हे की बहन की जमकर पिटाई हो गई। मामले में पीड़िता ने पुलिस में मुकदमा दर्ज करा कर दुल्हन के पिता और रिश्तेदारों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। वहीं, दूल्हे और दुल्हन की मंदिर में जबरन शादी करवाने के आरोप लगे हैं।

जानकारी के मुताबिक, सीतापुर जिले के महमूदाबाद कोतवाली क्षेत्र निवासी नेहा पुत्री प्रेम किशोर ने बताया कि 26 अक्टूबर की शाम करीब छह बजे उसके भाई विपिन (21) का विवाह सीतापुर के ही सदरपुर थाना क्षेत्र के बिलोलो नानकारी गांव निवासी चांदनी (18) पुत्री रमेश कुमार के साथ बाराबंकी जिले के बड्डूपुर के मूर्त स्वामी मंदिर में हो रहा था।

दुल्हन की उम्र पूछने पर दूल्हे की बहन की पिटाई
शादी के मंडप में मौजूद दूल्हा विपिन की बहन नेहा ने जब अपनी होने वाली भाभी चांदनी से उम्र पूछी, तो लड़की के पिता को यह बात नागवार लगी और कहासुनी शुरू हो गई। आरोप है कि दुल्हन के पिता रमेश कुमार और दो रिश्तेदार मुकेश और संदीप ने गाली-गलौज करते हुए नेहा को थप्पड़ जड़ दिए और लात-घूंसों से जमकर पिटाई कर दी। अचानक हुए इस हंगामे से शादी समारोह में भगदड़ जैसी स्थिति बन गई। लोगों ने किसी तरह बीच-बचाव कर मामला शांत कराया।


जबरन कराई गई शादी
मौजूद लोगों ने विवाद के बाद दूल्हे और दुल्हन पक्ष को समझा-बुझाकर मंदिर में फेरे लगवाए और जबरन शादी संपन्न करवा दी। घटना के बाद पीड़िता नेहा ने बड्डूपुर कोतवाली पहुंचकर दुल्हन के पिता और दो अन्य आरोपी रिश्तेदारों पर मारपीट, छेड़खानी की शिकायत की। पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। इंस्पेक्टर मनोज कुमार ने बताया कि मामले में महिला की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है, जो भी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें