Next Story
Newszop

'अब हमें लाहौर और कराची में भी तिरंगा फहराना चाहिए', ऑपरेशन सिंदूर से जोश में आए बाबा रामदेव

Send Push
हरिद्वार: ऑपरेशन सिंदूर को लेकर हर कोई भारतीय सेना की तारीफ कर रहा है। योगगुरु बाबा रामदेव की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। रामदेव ने कहा है कि अब हमें लाहौर और कराची में भी तिरंगा फहराना चाहिए। सेना ने अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। उन्होंने हमारे निर्दोष नागरिकों को मारा और हमारी माताओं और बहनों का सिंदूर मिटा दिया, इसलिए हमारी सेना ने ऑपरेशन सिंदूर के तहत उन आतंकवादियों को मार गिराया। बाबा रामदेव का कहना है कि अब हमारी सेना को पीओके वापस लेना चाहिए। हमें कराची और लाहौर में अपना तिरंगा फहराना चाहिए। सेना ने पाकिस्तान में छिपे 100 से ज्यादा आतंकियों को मार गिराया गया है। आतंकियों को जहन्नुम में हूरों के पास जाने की जल्दी थी, इसलिए सेना ने उन्हें वहीं भेज दिया। रामदेव ने सिंध और बलूचिस्तान में उठ रहे विरोध के स्वरों का भी जिक्र किया। उन्होंने कहा कि अब हमारी सेना को PoK वापस लेना चाहिए और कराची-लाहौर में तिरंगा फहराना चाहिए। पाकिस्तान की आर्मी पूरी दुनिया में बदनाम हो चुकी है। पाकिस्‍तान में मिसाइलों की बारिशगौरतलब है कि मंगलवार आधी रात को भारतीय सेना ने पाकिस्तान में मिसाइलों की बारिश कर दी। यह कार्रवाई पहलगाम में हुए हमले का बदला लेने के लिए की गई। भारत ने पाकिस्तान और पीओके में एयरस्ट्राइक करके आतंकियों के 9 ठिकानों को पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इस हमले से पाकिस्तान में हड़कंप मच गया। लगभग 70 से ज्यादा आतंकियों के शव मिले। इस ऑपरेशन को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया है।
Loving Newspoint? Download the app now