शहडोल: मध्य प्रदेश में कफ सिरप पीने से कई बच्चों की मौत के बाद राज्य भर में पुलिस एवं प्रशासन अलर्ट मोड पर है। शहडोल जिले की देवलोंद पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए अवैध रूप से लाई जा रही नशीली कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, देवलौंद पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना से ब्यौहारी की ओर एक इको कार में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप अवैध रूप से लाई जा रही है। करौंदिया तिराहा के पास देवलौंद पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की। पुलिस ने एक सफेद रंग की ईको वैन (MP-18-ZB-8608) को रोका। तलाशी में 180 शीशी नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिला। जिसके कोई वैध कागजात नहीं मिले।
तीन आरोपियों को भी दबोचा
पुलिस ने 180 शीशी कफ सिरप 36,270 रुपए नकद और वाहन सहित कुल 4 लाख 36 हजार का माल जब्त किया है। साथ ही दीपक लखेरा, राजेंद्र लखेरा, राजेन्द्र खैरवार को हिरासत में ले लिया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?
मुख्य आरोपी दीपक लखेरा ने पुलिस को बताया कि वह पन्ना के देवेंद्र नगर स्थित देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप खरीदता है। कफ सिरप को शहडोल के ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है। राजेंद्र लखेरा और राजेन्द्र खैरवार सप्लाई नेटवर्क में सहयोगी के रूप में सक्रिय रहते हैं। नशीले कफ सिरप का कारोबार करने वाला यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। जिसे देवलोंद पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि इको वाहन में अवैध रूप से कफ सिरप ले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, देवलौंद पुलिस को सूचना मिली थी कि पन्ना से ब्यौहारी की ओर एक इको कार में नशीली कफ सिरप की बड़ी खेप अवैध रूप से लाई जा रही है। करौंदिया तिराहा के पास देवलौंद पुलिस ने गाड़ियों की जांच शुरू की। पुलिस ने एक सफेद रंग की ईको वैन (MP-18-ZB-8608) को रोका। तलाशी में 180 शीशी नशीली ऑनरेक्स कफ सिरप मिला। जिसके कोई वैध कागजात नहीं मिले।
तीन आरोपियों को भी दबोचा
पुलिस ने 180 शीशी कफ सिरप 36,270 रुपए नकद और वाहन सहित कुल 4 लाख 36 हजार का माल जब्त किया है। साथ ही दीपक लखेरा, राजेंद्र लखेरा, राजेन्द्र खैरवार को हिरासत में ले लिया है। तीनों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है।
पुलिस ने इस पूरे मामले पर क्या कहा?
मुख्य आरोपी दीपक लखेरा ने पुलिस को बताया कि वह पन्ना के देवेंद्र नगर स्थित देवनाथ फार्मा से अवैध रूप से नशीली कफ सिरप खरीदता है। कफ सिरप को शहडोल के ब्यौहारी एवं आसपास के इलाकों में सप्लाई करता है। राजेंद्र लखेरा और राजेन्द्र खैरवार सप्लाई नेटवर्क में सहयोगी के रूप में सक्रिय रहते हैं। नशीले कफ सिरप का कारोबार करने वाला यह नेटवर्क लंबे समय से सक्रिय था। जिसे देवलोंद पुलिस ने धर दबोचा। इस मामले शहडोल के एडिशनल एसपी अभिषेक दीवान ने बताया कि इको वाहन में अवैध रूप से कफ सिरप ले जाने की सूचना पर कार्रवाई करते हुए तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।
You may also like
जींद : पराली जलाने वाले किसानों पर हो कार्रवाई,एसडीएम के निर्देश
VIDEO: वर्ल्ड कप में धूम मचाने वाली एश्ले गार्डनर ने खोला दिल, बताया- कौन है उनका फेवरिट क्रिकेटर?
केमिस्ट्री का नोबेल जापान, अमेरिका और ऑस्ट्रेलिया के वैज्ञानिकों को मिला, एटम के नए डिजाइन से विज्ञान में नई क्रांति
जयपुर में स्मार्ट सिटी रूफ टॉप फार्मिंग योजना को मिला जनसमर्थन
चीनी छुट्टियों में 2.4 अरब से अधिक लोगों ने की अंतर-क्षेत्रीय यात्रा