जयपुर: राजधानी जयपुर में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। कांग्रेस की एक महिला नेत्री के साथ दुष्कर्म की घटना हो गई है। पीड़ित महिला नेत्री ने सिंधी कैंप थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। मामले की जांच सदर एसीपी धर्मवीर सिंह कर रहे हैं। पीड़िता का कहना है कि वह पिछले कुछ वर्षों से कांग्रेस में सक्रिय है और जनप्रतिनिधि के रूप में काम करना चाहती है। उसकी कोशिश है कि उसे राजनीति में आगे बढने का अवसर मिले और वह जनसेवा करे। कांग्रेस के ही कुछ नेताओं ने महिला को पार्षद का टिकट दिलाने का वादा किया। पार्टी के कार्यक्रमों में मिलते रहने के कारण जान पहचान हो गई थी लेकिन उन नेताओं ने महिला के साथ रेप की घटना को अंजाम दे दिया। राजनैतिक पहुंच का दावा करके होटल में बुलायापीड़ित महिला नेत्री का आरोप है कि कांग्रेस में सक्रिय कुछ कार्यकर्ताओं से उसकी नियमित रूप से मुलाकातें होती रही थी। इसी दरमियान बबलू, मुन्ना और वसीम ने उसे भरोसे में लिया। उन्होंने वादा किया कि उनकी जान पहचान संगठन में बड़े पदाधिकारियों से है। विधायक और पूर्व मंत्रियों के साथ भी अच्छे संबंध हैं। राजनैतिक पहुंच का हवाला देते हुए बबलू, वसीम और मुन्ना ने महिला से वादा किया कि वे उसे पार्षद का टिकट दिला देंगे। झांसा देकर तीनों ने महिला नेत्री को जयपुर के सिंधी कैंप स्थित एक होटल में बुला लिया। आरोपियों ने कांग्रेस के विधायक से फोन पर की बातपीड़िता का कहना है कि 9 अप्रैल को वह जयपुर के स्टेशन रोड स्थित एक होटल में गई थी। शाम करीब साढ़े 7 बजे बबलू, मुन्ना और वसीम उसे होटल में मिले। तीनों ने पहले से होटल में कमरा बुक करा रखा था। कमरे में आरोपी बबलू ने एक विधायक को कॉल लगाकर स्पीकर ऑन कर दिया था। सामने से आवाज आई कि वह व्यक्ति राहुल गांधी के कार्यक्रम में है और बाद में बात करेंगे। इतना कहने के बाद फोन काट दिया गया। बाद में तीनों खाना खाकर सो गए थे। पीड़िता का आरोप है कि खाना खाने के बाद वह बेहोश हो गई। आधी रात के बाद जब होश आया तो पता चला कि कमरे में मौजूद लोगों ने उसके साथ रेप किया। धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिलाने का आरोपमहिला का आरोप है कि आरोपियों बबलू, वसीम और मुन्ना ने धोखे से खाने में नशीला पदार्थ मिला दिया था जिसके बाद उसे होश नहीं रहा। बेहोशी की हालत में उसके साथ दुष्कर्म हुआ। होश आने पर कपड़े अस्त व्यस्त मिले तो उसे पता चला कि उसकी इज्जत लूट ली गई है। महिला ने तीनों व्यक्तियों को ऐसा करने पर डांटा तो उन्होंने राजनैतिक रसूखात का हवाला देते हुए धमकियां देना शुरू कर दिया। इसके बाद पीड़िता सीधे सिंधी कैंप थाने पहुंच गई। पीछे से तीनों आरोपी फरार हो गए। एफआईआर दर्ज होने के बाद पुलिस ने पीड़ित महिला नेत्री का मेडिकल कराया और मौका मुआयना किया। एसीपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि तीनों आरोपियों की तलाश की जा रही है।
You may also like
Hair Care Tips: बालों को मुलायम और चमकदार बनाने के लिए आज ही अपना लें ये उपाय, मिलेगा फायदा
Health Tips: रात में डिनर के बाद खा सकते हैं आप भी मीठे में डार्क चॉकलेट, मिलता हैं गजब का फायदा
दुनिया का सबसे ताकतवर जूस, जिसे पीते ही शरीर में आ जाती है ताकत और सभी लोग रोग दूर
'Kesari: Chapter 2' Hits Theatres Worldwide, Earns ₹2 Crore in Advance Bookings
बेहद ही धांसू फोन Infinix NOTE 50s 5G+ हुआ लॉन्च, तगड़े हैं फीचर्स, कीमत है मात्र 15999 रुपए