नई दिल्ली: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। दूसरी तरफ, पाकिस्तान की सेना लगातार संघर्ष विराम का भी उल्लंघन कर रही हैं। पाकिस्तानी सेना ने कुपवाड़ा, बारामूला और अखनूर सेक्टर में गोलीबारी की है, जिसका भारतीय सेना की तरफ से मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है, जिसे भारतीय सेना के जवाबी हमले से जोड़कर फैलाया जा रहा है।वीडियो में तोपों से गोलाबारी होती हुई नजर आ रही है। सजग टीम ने वीडियो की पड़ताल की और पाया कि यह वीडियो पुराना है, जिसे झूठे दावे के साथ शेयर किया जा रहा है। क्या है सोशल मीडिया पर दावा?एक्स (ट्विटर) पर वीडियो को शेयर करते हुए बाबा बनारस नाम के हैंडल से लिखा गया है, 'हम आतंकवादियों और उनके समर्थकों को तबाह कर देंगे। मिट्टी में मिला देंगे। भारतीय सेना नियंत्रण रेखा (एलओसी)।' देखिए ट्वीट-इसी तरह के दावे के साथ यह वीडियो लेफ्टिनेंट कर्नल विकास गुर्जर, आशुतोष कुमार उपाध्याय और डैनी नाम के एक्स हैंडल से भी पोस्ट किया गया है। देखिए पोस्ट- वीडियो की सच्चाई क्या है?सोशल मीडिया पर शेयर किए गए इस वीडियो की सच्चाई जानने के लिए हमने इसके कीफ्रेम को गूगल लेंस की मदद से चेक किया। यहां हमें जो रिजल्ट मिले, उनसे पता चला कि इस वीडियो का सेना की मौजूदा कार्रवाई से कोई संबंध नहीं है। इंटरनेट पर यह वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले से मौजूद है।इस वीडियो को दया डिफेंस अकेडमी नाम के यूट्यूब चैनल पर 14 सितंबर 2023 को अपलोड किया गया था। हालांकि, वीडियो किस जगह का है या इसके सटीक समय के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। देखिए- निष्कर्षसोशल मीडिया पर एक वीडियो को पाकिस्तान पर भारतीय सेना की मौजूदा कार्रवाई से जोड़कर फैलाया जा रहा है। सजग टीम की पड़ताल में यह दावा झूठा पाया गया। वायरल वीडियो लगभग डेढ़ साल पहले से इंटरनेट पर मौजूद है।
You may also like
उत्तराखंड में 6000 पुलिस, 17 पीएसी और 10 अर्धसैनिक बल की कंपनियां तैनात; वास्तव में इसका कारण क्या है?
BMW R 1300 GS Launched in India: Full Specs, Features, and Price Revealed
Udaipur City–Forbesganj Weekly Special Train to Start from May 6
पीएम मोदी लोगों से जितना जीवंत संपर्क में रहे हैं, शायद ही कोई और पीएम रहा हो : गिरिराज सिंह
सुदीरमन कप: ध्रुव-तनिषा ने प्रभावित किया, सिंधु पराजित, भारत इंडोनेशिया से हारा