नई दिल्ली: छठ पूजा (Chhath Puja) की शुरुआत हो चुकी है। कल यानी रविवार को 'खरना' था। आज शाम का अर्घ्य है और कल सुबह भगवान भास्कर को सुबह का अर्घ्य देकर इस पर्व का समापन होगा। इस अवसर पर कुछ राज्यों में बैंक दो दिन बंद रहेंगे। यूं तो दिल्ली सरकार ने भी इस अवसर पर आज आधे दिन और कल पूरे दिन मतलब कि डेढ़ दिन का अवकाश घोषित किया है। लेकिन इस अवसर पर दिल्ली में बैंक खुले रहेंगे। यह छुट्टी सिर्फ दिल्ली सरकार के दफ्तरों तक सीमित है। केंद्र सरकार ने इस दिन कोई छुट्टी घोषित नहीं की है।
तीन राज्यों में छठ पर बैंक बंदक्षेत्रीय कैलेंडर और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, तीन राज्यों- बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक छठ पूजा के अवसर पर बंद रहेंगे। इन राज्यों के बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कामों की योजना पहले से बना लें। बैंक बंद रहने के दौरान केवल ऑनलाइन सेवाएं और डिजिटल लेनदेन ही काम करेंगे।
इन राज्यों में लगातार चार दिनों तक बैंक बंदबिहार और झारखंड का सबसे बड़ा त्योहार छठ ही है। इसलिए इस अवसर पर उन राज्यों में दो दिन की छुट्टी है। जाहिर है कि इन राज्यों में बैंक भी दो दिन बंद रहेंगे। 27 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा (शाम की पूजा) और 28 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण। यही नहीं, बिहार और झारखंड में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। दरअसल बीते 25 अक्टूबर को शनिवार था जो कि महीने का चौथा शनिवार था। इस कारण बैंक बंद थे। 26 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक बंद थे। आज और कल छठ की छुट्टी है। मतलब कि अब सीधे बुधवार, 29 अक्टूबर को बैंक खुलेंगे।
पश्चिम बंगाल में भी आज अवकाशआज छठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल में भी छुट्टी है। इसलिए वहां के बैंक भी आज बंद रहेंगे। वहां के बैंक भी लगातार तीन दिन से बंद हैं। शनिवार और रविवार महीने के चौथे शनिवार और इतवार की वजह से बंद थे। आज छठ पूजा की वजह से बैंक बंद हैं।
छठ पूजा का महत्व
छठ का त्योहार पूर्वी भारत और दक्षिणी नेपाल में मनाया जाता है। यह विशेष रूप से भारत के बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्यों में मनाया जाता है। छठ पूजा के दौरान, सूर्य देव की पूजा की जाती है। यह पृथ्वी पर जीवन के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करने और व्यक्तिगत इच्छाओं की पूर्ति की तलाश के लिए किया जाता है। हिंदू देवी छठी मैया (या छठी माता), जो प्रकृति का छठा रूप और सूर्य की बहन हैं, की भी पूजा इस त्योहार के दौरान की जाती है।
तीन राज्यों में छठ पर बैंक बंदक्षेत्रीय कैलेंडर और भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की छुट्टियों की सूची के अनुसार, तीन राज्यों- बिहार, झारखंड और पश्चिम बंगाल में बैंक छठ पूजा के अवसर पर बंद रहेंगे। इन राज्यों के बैंक ग्राहकों को सलाह दी जाती है कि वे अपने बैंकिंग कामों की योजना पहले से बना लें। बैंक बंद रहने के दौरान केवल ऑनलाइन सेवाएं और डिजिटल लेनदेन ही काम करेंगे।
इन राज्यों में लगातार चार दिनों तक बैंक बंदबिहार और झारखंड का सबसे बड़ा त्योहार छठ ही है। इसलिए इस अवसर पर उन राज्यों में दो दिन की छुट्टी है। जाहिर है कि इन राज्यों में बैंक भी दो दिन बंद रहेंगे। 27 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा (शाम की पूजा) और 28 अक्टूबर 2025 को छठ पूजा (सुबह की पूजा) के कारण। यही नहीं, बिहार और झारखंड में बैंक लगातार चार दिनों तक बंद रहेंगे। दरअसल बीते 25 अक्टूबर को शनिवार था जो कि महीने का चौथा शनिवार था। इस कारण बैंक बंद थे। 26 अक्टूबर को रविवार की वजह से बैंक बंद थे। आज और कल छठ की छुट्टी है। मतलब कि अब सीधे बुधवार, 29 अक्टूबर को बैंक खुलेंगे।
पश्चिम बंगाल में भी आज अवकाशआज छठ के अवसर पर पश्चिम बंगाल में भी छुट्टी है। इसलिए वहां के बैंक भी आज बंद रहेंगे। वहां के बैंक भी लगातार तीन दिन से बंद हैं। शनिवार और रविवार महीने के चौथे शनिवार और इतवार की वजह से बंद थे। आज छठ पूजा की वजह से बैंक बंद हैं।
छठ पूजा का महत्व
छठ का त्योहार पूर्वी भारत और दक्षिणी नेपाल में मनाया जाता है। यह विशेष रूप से भारत के बिहार, झारखंड और पूर्वी उत्तर प्रदेश राज्यों में मनाया जाता है। छठ पूजा के दौरान, सूर्य देव की पूजा की जाती है। यह पृथ्वी पर जीवन के आशीर्वाद के लिए आभार व्यक्त करने और व्यक्तिगत इच्छाओं की पूर्ति की तलाश के लिए किया जाता है। हिंदू देवी छठी मैया (या छठी माता), जो प्रकृति का छठा रूप और सूर्य की बहन हैं, की भी पूजा इस त्योहार के दौरान की जाती है।
You may also like

CA की पढ़ाई छोड़ बना आतंकी, ISIS का सोशल मीडिया हैंडलर निकला ज्ञानवापी मामले में जज को काफिर कहने वाला सैयद अदनान

मऊ में सरेआम हिस्ट्रीशीटर की गोली मारकर हत्या, छठ पूजा का सामान खरीदकर लौटते समय वारदात से हड़कंप

मक्खन लगाने में इंसानों से भी आगे AI, आपकी गलत बातों पर भी कर सकता है 'जी हुजूरी'

Government Jobs: रेलवे की इस भर्ती के लिए कल से शुरू होगी आवेदन प्रक्रिया, इनके पास है अच्छा मौका

जयशंकर की मलेशिया में अमेरिकी विदेश मंत्री के साथ बैठक संपन्न! क्या इस बार सुलझ पाएगा व्यापार समझौते का गतिरोध?




