भोपाल: छठ महापर्व को लेकर भोपाल रेल मंडल ने मेगा तैयारी की है। यात्रियों को कोई परेशानी नहीं होगी। इसे लेकर स्टेशनों पर विशेष व्यवस्था की गई हैं। साथ ही उन जगहों पर जाने के लिए स्पेशल ट्रेनें चलाई जा रही हैं। भोपाल रेल मंडल के डीआरएम पंकज त्यागी ने कहा कि भीड़ प्रबंधन और यात्री सुविधाओं को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है।
ये हैं इंतजामआरपीएफ रस्सियों और बैरिकेड्स का उपयोग करके प्रवेश के लिए आरक्षित और अनारक्षित दोनों यात्रियों के लिए लाइन का प्रबंध करेगी। होल्डिंग और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में लाउड स्पीकर से लगातार घोषणा की जाएगी। इसके जरिए ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी। प्लेटफॉर्म की क्षमता के अनुसार यात्रियों को लाइन से लाया जाएगा। इसे लेकर 14 अक्टूबर को भोपाल, बीना और इटारसी में मॉक ड्रिल किया गया था।
24 घंटे रखी जाएगी निगरानीवहीं, भीड़ पर कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। एक वॉर रूम भी बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन और प्लेटफॉर्मों की निगरानी लगातार की जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी सम्नव्य के साथ काम करेगी। इसके अलावे बुकिंग काउटर के अतिरिक्त 16 स्टेशनों पर (हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासोदा, मंडीबामोरा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर, रूठियाई, शाजापुर, शिवपुरी) पर 38 एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है। वहीं, भोपाल-2 एवं इटारसी-1 स्टेशन पर कुल 3 अतिरिक्त मोबाईल यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग) प्रणाली से अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है।
अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी1. गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार दिनांक 27.09.2025 से 01.11.2025 तक संचालित (छठ महापर्व स्पेशल)।
2. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापत्ति-अगरतला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को संचालित।
3. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 17.10.2025 एवं 18.10.2025 (दीपवाली स्पेशल)।
4. गाड़ी संख्या 01289 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस दिनांक 17.10.2025 को संचालित।
5. गाड़ी संख्या 02191 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 27.09.2025 से 18.10.2025 तक संचालित।
एक्सप्रेस ट्रेनों में दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच
1. दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक गाडी संख्या 22187 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस।
2. दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक गाडी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील कि यात्री यात्रा के दौरान सतर्क रहें, अपने सामान की सुरक्षा करें, स्टेशन पर अनुशासन बनाए रखें। रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
ये हैं इंतजामआरपीएफ रस्सियों और बैरिकेड्स का उपयोग करके प्रवेश के लिए आरक्षित और अनारक्षित दोनों यात्रियों के लिए लाइन का प्रबंध करेगी। होल्डिंग और सर्कुलेटिंग क्षेत्र में लाउड स्पीकर से लगातार घोषणा की जाएगी। इसके जरिए ट्रेनों की जानकारी दी जाएगी। प्लेटफॉर्म की क्षमता के अनुसार यात्रियों को लाइन से लाया जाएगा। इसे लेकर 14 अक्टूबर को भोपाल, बीना और इटारसी में मॉक ड्रिल किया गया था।
24 घंटे रखी जाएगी निगरानीवहीं, भीड़ पर कंट्रोल रूम से 24 घंटे निगरानी रखी जाएगी। एक वॉर रूम भी बनाया गया है। सीसीटीवी कैमरों से स्टेशन और प्लेटफॉर्मों की निगरानी लगातार की जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी सम्नव्य के साथ काम करेगी। इसके अलावे बुकिंग काउटर के अतिरिक्त 16 स्टेशनों पर (हरदा, इटारसी, नर्मदापुरम, रानी कमलापति, संत हिरदाराम नगर, भोपाल, विदिशा, गंजबासोदा, मंडीबामोरा, बीना, मुंगावली, अशोकनगर, रूठियाई, शाजापुर, शिवपुरी) पर 38 एटीवीएम (आटोमेटिक टिकट वेंडिंग मशीन) की सुविधा उपलब्ध है, जिसके माध्यम से अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है। वहीं, भोपाल-2 एवं इटारसी-1 स्टेशन पर कुल 3 अतिरिक्त मोबाईल यूटीएस (अनारक्षित टिकटिंग) प्रणाली से अनारक्षित टिकटों का वितरण किया जा रहा है।
अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी1. गाड़ी संख्या 01667 रानी कमलापति-दानापुर स्पेशल प्रत्येक शनिवार एवं मंगलवार दिनांक 27.09.2025 से 01.11.2025 तक संचालित (छठ महापर्व स्पेशल)।
2. गाड़ी संख्या 01665 रानी कमलापत्ति-अगरतला स्पेशल प्रत्येक गुरुवार को संचालित।
3. गाड़ी संख्या 01661 रानी कमलापति हजरत निजामुद्दीन स्पेशल दिनांक 17.10.2025 एवं 18.10.2025 (दीपवाली स्पेशल)।
4. गाड़ी संख्या 01289 रानी कमलापति रीवा एक्सप्रेस दिनांक 17.10.2025 को संचालित।
5. गाड़ी संख्या 02191 रानी कमलापति-रीवा एक्सप्रेस दिनांक 27.09.2025 से 18.10.2025 तक संचालित।
एक्सप्रेस ट्रेनों में दो सामान्य श्रेणी के अतिरिक्त कोच
1. दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक गाडी संख्या 22187 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस।
2. दिनांक 17.10.2025 से 22.10.2025 तक गाडी संख्या 12061 रानी कमलापति-जबलपुर एक्सप्रेस।
सीनियर डीसीएम सौरभ कटारिया ने यात्रियों से अपील कि यात्री यात्रा के दौरान सतर्क रहें, अपने सामान की सुरक्षा करें, स्टेशन पर अनुशासन बनाए रखें। रेलवे प्रशासन के निर्देशों का पालन करें।
You may also like
LJP-R Candidates List 2025- लोजपा-आर का जातीय समीकरण साधने पर जोर, चुनाव के पहले एक झटका, जानें 29 सीटों का डिटेल
Witness Against Lalu Family In IRCTC Scam: आईआरसीटीसी घोटाला में सीबीआई पेश करेगी इतने गवाह, लालू यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी समेत ये हैं आरोपी
Bihar RJD Candidates List 2025: राजद का M-Y समीकरण पर किया 'फुल' दांव; देंखे 143 उम्मीदवारों की पूरी सूची
विद्यासागर सेतु पर चलती बस में लगी आग, यात्रियों की जान बाल-बाल बची
अलीपुर नाबालिग मृत्यू कांड में अटकलें और आशंकाओं की भरमार, जांच जारी