नई दिल्ली: ब्यूटी एंड फैशन कंपनी नायका की पैरेंट कंपनी FSN ई-कॉमर्स वेंचर्स ने दूसरी तिमाही का रिजल्ट जारी कर दिया है। सितंबर तिमाही में कंपनी ने शानदार मुनाफा कमाया है। इस दौरान कंपनी का नेट प्रॉफिट पिछले साल की इसी अवधि के मुकाबले 243% बढ़कर 34 करोड़ रुपये हो गया है। पिछले साल इसी तिमाही में यह 10 करोड़ रुपये था। इस तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 25% बढ़कर 2,346 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल की इसी तिमाही में यह 1,875 करोड़ रुपये था।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
अगर पिछली तिमाही से तुलना करें, तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 48% बढ़ा है। पिछली तिमाही में यह 23 करोड़ रुपये था। वहीं कंपनी का रेवेन्यू 9% बढ़कर 2,155 करोड़ रुपये हो गया। इस दौरान Nykaa का ग्रॉस प्रॉफिट 1,054 करोड़ रुपये रहा। यह कंपनी की कुल कमाई का 50% है। पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले यह 28% बढ़ा है। कंपनी का कहना है कि इस तिमाही में ग्रॉस मार्जिन पिछले 12 तिमाहियों में सबसे अच्छा रहा है।
शेयर का हाल
कंपनी का शेयर शुक्रवार को बीएसई पर 0.20% तेजी के साथ 245.95 रुपये पर रहा। इसके साथ ही कंपनी का मार्केट कैप 70,381.06 करोड़ रुपये पहुंच गया। इसका 52 हफ्ते का उच्चतम स्तर 268 रुपये और न्यूनतम स्तर 154.90 रुपये है।
You may also like

'2.75 के बदले 4.16 रुपये प्रति यूनिट और 62 हजार करोड़', बिहार में बिजली घोटाला! पढ़िए आरके सिंह का दावा

थाइराइड काˈ इलाज आसान: रोज 21 दिन लें ये पत्तियां और पाएं स्थायी राहत﹒

अमेरिका में सरकार के शटडाउन से हजारों फ़्लाइट्स कैंसिल, कई उड़ानों में देरी

नाभि खिसकनेˈ पर नजर आते हैं ये लक्षण, डॉक्टर ने बताया नाभि खिसक जाए तो मिनटों में ऐसे करें ठीक﹒

साउथ अफ्रीका के खिलाफ वनडे सीरीज के लिए बदला भारतीय टीम का उपकप्तान, गंभीर के चहेते को मिली बड़ी जिम्मेदारी




