अगली ख़बर
Newszop

तेजस्वी यादव ने भाई तेजप्रताप के खिलाफ इस उम्मीदवार को मैदान में उतारा, कभी फूट फूट कर रोए थे

Send Push
पटना: राजनीति एक ऐसी चीज है जहां रिश्ते कोई अहमियत नहीं रखते। चाहे वो कोई भी परिवार हो, यहां तक की राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव का परिवार भी। इसी परिवार में पार्टी की सत्ता के सिंहासन पर फिलहाल तेजस्वी विराजमान हैं, जबकि तेज प्रताप को एक वायरल फोटो के चलते लालू यादव ने पार्टी से बेदखल कर दिया। फिर भी तेज प्रताप ने हार नहीं मानी और अपनी पार्टी जनशक्ति जनता दल बना कर बिहार के चुनावी मैदान में कूद गए।


तेजस्वी ने भाई के खिलाफ उतार दिया उम्मीदवार

तेज प्रताप यादव ने वैशाली जिले की महुआ सीट से उम्मीदवारी का पर्चा दाखिल कर दिया। उनके समर्थकों को उम्मीद थी कि 'अर्जुन' इस जंग में कम से कम एक सीट पर तो अपने 'कृष्ण' का साथ तो देगा ही। लेकिन जैसा कि हमने ऊपर लिखा, राजनीति के सामने रिश्ते बौने साबित हो जाते हैं। तेजस्वी ने भाई की परवाह न करते हुए इस सीट से राजद के उम्मीदवार को चुनावी जंग में उतार दिया है।


तेज प्रताप के सामने कौन?
तेज प्रताप यादव के खिलाफ तेजस्वी यादव ने इसी सीट के वर्तमान विधायक मुकेश कुमार रौशन को खड़ा किया है। मुकेश कुमार रौशन बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में महुआ सीट से राजद के टिकट पर जीते थे। ऐसे में तेज प्रताप यादव के बागी होने के बाद ही ये तय हो गया था कि राजद फिर से उन्हीं को टिकट देगा। हुआ भी वैसा ही। अब मुकेश कुमार रौशन महुआ सीट पर तेज प्रताप यादव के सामने ताल ठोक रहे हैं।


कभी फफक कर रो पड़े थे मुकेश रौशन
ये वही विधायक मुकेश रौशन थे, जिनकी आंखों से दिसंबर 2024 की ठंड में सावन-भादो जैसे आंसू बरसने लगे थे। दरअसल तब तेज प्रताप यादव राष्ट्रीय जनता दल में थे, उस वक्त उन्होंने फिर से महुआ सीट से चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया था। तब मुकेश रौशन फूट-फूट कर रोने लगे थे। नीचे आप वो पुराना वीडियो देख सकते हैं।


कारण ये कि उन्हें लग रहा था कि बेटे के सामने लालू प्रसाद यादव भला उनकी क्या सुनेंगे। लेकिन इसे ही किस्मत कहते हैं कि तेज प्रताप यादव को लालू यादव ने पार्टी से निकाल दिया और मुकेश रौशन के आंसू बेकार नहीं गए।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें