दरअसल, हमेशा अपने ग्लैमरस लुक से छाने वाली जैकलीन को देख लगा कि उन्होंने जैसे अपने लुक के साथ कोई एक्सपेरिमेंट करने की कोशिश ही नहीं की। तभी तो हमारी नजरों में बॉस बेब बनने के बाद भी जैकलीन कमाल न दिखा सकीं। हसीना का अंदाज दुनिया के सबसे बड़े फिल्म फेस्टिवल में से एक में अपनी छाप न छोड़ सका। आइए ऐसे में उनके लुक पर नजर डालते हैं। (फोटो साभार: इंस्टाग्राम @jacquelienefernandez)
कान्स के रूल्स फॉलो करने के बाद भी रहीं पीछे
जैकलीन ने कान्स में अपनी पहली अपीयरेंस के लिए गाउन या किसी ड्रेस का चक्कर छोड़, सफेद पैंटसूट को चुना। जिसके साथ उन्होंने सितारों से सजा कॉरसेट वियर किया। जिसमें वह इस साल के कान्स के न्यू ड्रेस कोड रूल को पूरी तरह से फॉलो करती दिखीं। हालांकि, कान्स में आई हसीनाओं के आगे उनका ये अवतार कुछ खास छाप नहीं छोड़ पाया।
कुछ ऐसा है लुक

हसीना के लुक की डीटेल्स की बात करें, तो उन्होंने सिंपल प्लेन वाइट शर्ट वियर की। जिसकी फुल स्लीव्स के बटन को बंद न करके पूरा ओपन रखा, तो साथ में वाइट ट्राउजर स्टाइल किया। जिसमें वह फेस्टिवल से ज्यादा किसी ऑफिस मीटिंग के लिए रेडी लगीं।
हां, ये बात माननी पड़ेगी कि उन्होंने कॉरसेट के साथ लुक में ड्रामा ऐड करने की कोशिश की, लेकिन वो भी उनका मजा नहीं दे गया। जिस पर सिल्वर सेक्विन सितारों के साथ फ्लोरल पैटर्न बना है। तभी तो जैकलीन के स्टाइलिश अवतार की चमक भी फीकी हो गई।
ये एक्सेसरीज पहनी
अब जब अपने कपड़ों में जैकलीन ने ज्यादा कुछ एलिमेंट्स ऐड नहीं किए, तो एक्सेसरीज को भी उन्होंने मिनिमल ही रखा। जिससे लुक में बैलेंस बना। वह पर्ल वाले स्टड ईयररिंग्स, रिंग, स्टाइलिश चश्मा और सिल्वर हील्स पहने दिखीं। जहां उनकी हील्स सबसे ज्यादा ब्लिंग करती नजर आईं।
इस तरह दिया फाइनल टच
आखिर में अपने मेकअप को जैकलीन ने ग्लॉसी फील न देते हुए मैट में रखा। लिपशेड से मैचिंग आईशैडो, ब्लश और डिफाइंड आईब्रो के साथ उन्होंने इसे कंप्लीट किया। वहीं, साइड पार्टीशन के साथ बालों को स्ट्रैट करके फ्रंट से हल्का वैवी कर्व किया, जिससे उनका फेस पूरा विजिबल हुआ।अब ये तो हमारा मानना है कि हसीना का लुक इवेंट के हिसाब से थोड़ा पीछे छूट गया और कॉरसेट के साथ ऑफिस पार्टी वाली फील दे रहा है, लेकिन फैंस को जैकलीन का स्टाइल दिखाने वाला रूप खूब पंसद आ रहा है।
You may also like
माता रानी की कृपा से इन 3 राशियों को होगा विशेष लाभ, धन की देवी दे रही हैं संकेत
आज का धनु राशिफल, 16 मई 2025 : टीम वर्क से सफलता मिलेगी, आपकी सराहना होगी
Stocks to Watch: आज Kirloskar Oil और Kajaria Ceramic समेत ये शेयर करा सकते हैं फायदा, दांव लगाना चाहेंगे
आज का वृश्चिक राशिफल, 16 मई 2025 : करियर में तरक्की और नए अवसर मिलेंगे, आर्थिक स्थिति में आएगा सुधार
400 करोड़ की ठगी करने वाली कंपनी के मालिक रहते थे झोपड़ी में, वजह जान आप भी रह जाएंगे हैरान