नई दिल्ली: भारत में लग्जरी होटल का पर्याय 'द लीला पैलेसेस, होटल्स एंड रिसॉर्ट्स' (The Leela Palaces, Hotels and Resorts ) को तो जानते ही होंगे। यह ब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट (Brookfield Asset Management) की कंपनी है। यह कंपनी भारत और कुछ विदेशी जगहों पर साल 2028 तक सात नए होटल खोलने की योजना बना रही है। एक बड़े अधिकारी ने बताया कि इन नए होटलों से 678 से ज़्यादा कमरे जुड़ेंगे। इससे इस लग्जरी होटल कंपनी का कारोबार 19% तक बढ़ जाएगा। कुछ खरीदे, कुछ बनाए जा रहेब्रुकफील्ड एसेट मैनेजमेंट के मैनेजिंग पार्टनर और एशिया पैसिफिक और मिडिल ईस्ट के हेड, अंकुर गुप्ता ने शुक्रवार को यहां बताया, "हम विरासत, अध्यात्म, सेहत और प्रकृति से जुड़ी जगहों पर 2028 तक सात नए होटल जोड़ने पर काम कर रहे हैं। ये होटल अलग-अलग स्टेज पर हैं। इनमें से कुछ खरीदे जा रहे हैं और कुछ बनाए जा रहे हैं। इनमें से कुछ होटल कंपनी के अपने होंगे और कुछ का मैनेजमेंट कंपनी करेगी।" बढ़ रही है होटलों की संख्यापिछले छह सालों में कंपनी ने अपने होटलों की संख्या आठ से बढ़ाकर 13 कर दी है। इसके साथ ही कमरों की संख्या 2,495 से बढ़कर 3,553 हो गई है। इनमें से पांच होटल कंपनी के अपने हैं, सात का मैनेजमेंट कंपनी करती है, और एक होटल किसी और कंपनी का है, लेकिन उसे द लीला के नाम से चलाया जा रहा है। आईपीओ आ रहा हैद लीला ब्रांड के होटल Schloss Bangalore Ltd चलाती है। यह कंपनी पब्लिक इश्यू के ज़रिए 3,500 करोड़ रुपये तक जुटाना चाहती है। यह इश्यू आगामी सोमवार यानी 26 मई को खुलेगा। इसके एक शेयर का प्राइस बैंड 413 से 435 रुपये के बीच तय किया गया है। इस इश्यू में 2,500 करोड़ रुपये के नए शेयर जारी किए जाएंगे और 1,000 करोड़ रुपये के शेयर कंपनी के मालिक प्रोजेक्ट बैले बैंगलोर होल्डिंग्स बेचेगी। कंपनी ने IPO का साइज़ 5,000 करोड़ रुपये से घटा दिया है, क्योंकि पिछले 12 महीनों में कंपनी की कमाई अच्छी रही है। हालांकि ग्रे मार्केट में अभी इस आईपीओ का जीएमपी 4 फीसदी से भी कम दिखाया जा रहा है। 2019 में खरीदा था लीला होटलमूल रूप से कनाडा की कंपनी ब्रुकफील्ड ने अक्टूबर 2019 में 3,950 करोड़ रुपये में लीला होटल को खरीदा था। इससे उसे दिल्ली, बेंगलुरु, चेन्नई, उदयपुर में होटल और आगरा में ज़मीन मिल गई थी। इसमें मुंबई का होटल शामिल नहीं था, जिसके लिए ब्रुकफील्ड के पास पहला अधिकार है। भारत में, द लीला मुंबई जैसे बड़े शहरों और वाइल्डलाइफ, विरासत, सेहत और आध्यात्मिक पर्यटन जैसे बढ़ते हुए क्षेत्रों पर ध्यान दे रही है। इन जगहों पर देश और विदेश से आने वाले पर्यटकों की मांग बढ़ रही है। विदेशी बाजारों पर भी नजरगुप्ता ने बताया कि द लीला मालदीव और दुबई जैसे कम जाने पहचाने लग्जरी बाजारों में भी मौके तलाश रही है। उन्होंने कहा कि ये जगहें द लीला के खास मेहमानों के हिसाब से हैं और वहां कंपनी अपने ब्रांड को आसानी से फैला सकती है। द लीला की विस्तार योजना ऐसे समय में आई है जब भारत का होटल उद्योग महामारी के बाद फिर से बढ़ रहा है। इसे घरेलू यात्रा में वृद्धि, लोगों की बढ़ती हुई आय और पर्सनलाइज्ड लग्जरी यात्रा की बढ़ती मांग से मदद मिल रही है।
You may also like
पटना: बर्थडे पार्टी में दोस्त की दगाबाजी, होटल वाले रूम में दिया 'स्पेशल' सॉफ्ट ड्रिंक, फिर...
गलती से भी न करें ये काम, वरना गिर जाएगा CIBIL स्कोर और लोन का सपना टूट जाएगा!
ENG vs ZIM: जिम्बाब्वे के 21 साल के ब्रायन बेनेट का धमाका, टेस्ट में अपने देश के लिए सबसे तेज शतक ठोका
भारत कभी परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा : विदेश मंत्री
बंगाल : ईडी ने एलएफएस ब्रोकिंग के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई, 266 करोड़ रुपए की मनी लॉन्ड्रिंग का खुलासा