Next Story
Newszop

योगी ने शुभम के पिता को सांत्वना दी, आज कानपुर पहुंचकर परिवार से मिलेंगे, अंतिम विदाई से पहले श्रद्धांजलि देंगे

Send Push
प्रेम शंकर मिश्रा, लखनऊ/कानपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर बुधवार को परिचितों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेता और अफसर भी शोक जताने पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। योगी ने कहा कि सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। सीएम गुरुवार सुबह कानपुर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे।इस बीच, देर रात शुभम का पार्थिव शरीर जम्मू से दिल्ली और वहां से अमौसी एयरपोर्ट लाया गया। बुधवार रात 10:30 बजे फ्लाइट उतरने के बाद शव ऐम्बुलेंस से कानपुर भेज दिया गया। यूपी में प्रदर्शन, पीएम का कानपुर दौरा टलाआतंकी हमले के विरोध में प्रदेश में बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन कर नाराजगी जताई गई। लखनऊ में इस कायराना हमले से आहत लोगों ने जगह-जगह मार्च निकाले। इस दौरान लोगों की आंखों में आक्रोश भी नजर आया।इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार को होने वाला कानपुर दौरा भी स्थगित कर दिया गया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की। पीएम को कानपुर मेट्रो के पांच भूमिगत स्टेशनों और कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि मेट्रो के पांचों स्टेशन आम लोगों के लिए कब से खोले जाएंगे।
Loving Newspoint? Download the app now