प्रेम शंकर मिश्रा, लखनऊ/कानपुर : पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए कानपुर के शुभम द्विवेदी के घर बुधवार को परिचितों और रिश्तेदारों का तांता लगा रहा। विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना समेत कई नेता और अफसर भी शोक जताने पहुंचे। सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी शुभम को श्रद्धांजलि अर्पित की। उन्होंने शुभम के पिता संजय द्विवेदी से फोन पर बात कर अपनी संवेदनाएं व्यक्त कीं और परिवार को हरसंभव सहायता का आश्वासन दिया। योगी ने कहा कि सरकार शुभम के परिवार के साथ पूरी तरह से खड़ी है। सीएम गुरुवार सुबह कानपुर जाएंगे और पीड़ित परिवार से मिलेंगे।इस बीच, देर रात शुभम का पार्थिव शरीर जम्मू से दिल्ली और वहां से अमौसी एयरपोर्ट लाया गया। बुधवार रात 10:30 बजे फ्लाइट उतरने के बाद शव ऐम्बुलेंस से कानपुर भेज दिया गया। यूपी में प्रदर्शन, पीएम का कानपुर दौरा टलाआतंकी हमले के विरोध में प्रदेश में बुधवार को जगह-जगह प्रदर्शन कर नाराजगी जताई गई। लखनऊ में इस कायराना हमले से आहत लोगों ने जगह-जगह मार्च निकाले। इस दौरान लोगों की आंखों में आक्रोश भी नजर आया।इस बीच, पीएम नरेंद्र मोदी का गुरुवार को होने वाला कानपुर दौरा भी स्थगित कर दिया गया। डीएम जितेंद्र प्रताप सिंह ने इसकी पुष्टि की। पीएम को कानपुर मेट्रो के पांच भूमिगत स्टेशनों और कई अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास करना था। फिलहाल यह साफ नहीं हो सका है कि मेट्रो के पांचों स्टेशन आम लोगों के लिए कब से खोले जाएंगे।
You may also like
शव से लिपट कर रोईं महिलाएं, बहन ने दी मुखाग्नि... विनय नरवाल की अंतिम यात्रा में नेवी के अफसर भी न रोक सके आंसू
15 लाख का लिया कर्जा, पत्नी को पढ़ाया, रेलवे में नौकरी लगते ही छोड़ा अब पति की शिकायत पर रेलवे ने किया सस्पेंड ♩
योगी ने शुभम के पिता को सांत्वना दी, आज कानपुर पहुंचकर परिवार से मिलेंगे, अंतिम विदाई से पहले श्रद्धांजलि देंगे
.घर में ही बनाया हुआ था ब्यूटी पार्लर, महिलाओं का खूब होता था आना-जाना, जब लोगों ने देखा अंदर का नजारा तो ♩
बिहार में 7 फीट के गड्ढे में गई मोहब्बत! 'दो गज जमीन' के नीचे का हाल देख पुलिस भी रह गई सन्न