Next Story
Newszop

उसने कुछ गलत नहीं किया, उपकप्तानी से हटाने की वजह बताओ... अक्षर पटेल के सपोर्ट में उतरा भारतीय दिग्गज

Send Push
नई दिल्ली: एशिया कप 2025 के लिए अजीत अगरकर की अगुवाई वाली सिलेक्शन कमेटी ने भारतीय टीम का चयन कर लिया है। 15 सदस्यीय टीम का ऐलान अगरकर ने मंगवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कप्तान सूर्यकुमार यादव के साथ किया। कई चौंकाने वाले फैसले सिलेक्टर्स ने इस बार लिए। केएल राहुल, मोहम्मद सिराज, श्रेयस अय्यर और यशस्वी जायसवाल को मौका नहीं दिया गया। जायसवाल को स्टैंड बाई खिलाड़ी के रूप में चुना गया।



दूसरी ओर, भारत के टेस्ट टीम के कप्तान शुभमन गिल की भी टी20 टीम में वापसी हुई। गिल को एशिया कप के लिए भारत का उपकप्तान बना दिया गया। हालांकि, इंग्लैंड के खिलाफ पिछली टी20 सीरीज में ऑलराउंडर अक्षर पटेल भारतीय टीम के उपकप्तान थे। अब इस पूरे मामले पर भारत के पूर्व क्रिकेटर मोहम्मद कैफ ने बड़ी बात कही है। वह अक्षर पटेल के सपोर्ट में उतरे हैं।



मोहम्मद कैफ ने अक्षर पटेल को लेकर क्या कहा?

मोहम्मद कैफ ने अपने एक्स अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, 'मैं आशा करता हूं कि अक्षर पटेल को उप कप्तानी के पद के हटाने से पहले एडवांस में इनफॉर्म कर दिया गया होगा। उन्हें इस बात का पता प्रेस कॉन्फ्रेंस से नहीं चला होगा। अक्षर ने कुछ गलत नहीं किया तो उनको स्पष्टीकरण मिलना चाहिए।'



अक्षर पटेल का T20I करियर

31 साल के अक्षर पटेल ने भारत के लिए 2015 में टी20 में डेब्यू किया था। उसके बाद से अब तक उन्होंने 71 टी20 मुकाबलों में 71 विकेट झटके हैं और 535 रन भी बनाए हैं। अक्षर पिछले कुछ समय से भारत की वाइट बॉल टीम का एक अहम हिस्सा बन गए हैं। उन्होंने भारत को 2024 का टी20 वर्ल्ड कप जिताने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में अक्षर 23 रन देकर 3 विकेट लेकर मैन ऑफ द मैच रहे थे जबकि फाइनल में उन्होंने 31 गेंद में 47 रन का अच्छा योगदान दिया था।
Loving Newspoint? Download the app now