नई दिल्ली: सीमापुरी थाने में एक युवती ने बयान दिया कि उसकी सहेली के भाई ने डरा धमकाकर उसके साथ रेप किया। युवती के बयान पर पुलिस ने रेप समेत संबंधित धाराओं में केस दर्ज कर लिया। केस दर्ज होने के बाद से युवक फरार है। ये सब तब हुआ जब अपनी बेगुनाही साबित करने के लिए युवक ने कुछ सबूत भी पेश किए। दरअसल युवक ने कुछ वीडियो दिए हैं, जिसमें युवती उसके साथ नजर आ रही है। एक वीडियो में तो दोनों हमबिस्तर हैं। ऐसा भी नहीं लग रहा कि युवती डरी हुई है या उसे डराया धमकाया गया हो। वह आराम से वीडियो-रील बनवा रही है।पुलिस सूत्र ने बताया, 20 वर्षीय युवती रूबीना (बदला हुआ नाम) सीमापुरी इलाके में रहती है। युवती ने अपने बयान में कहा कि उसके पास स्नेपचैट पर नजरीन शेख (बदला हुआ नाम) से रिक्वेस्ट आई थी। वह उसके घर के सामने ही रहती है। दोनों में बातचीत होने लगा। बाद में युवती को पता चला कि वो आईडी नजरीन के भाई आदिल (बदला हुआ नाम) की है। जिस कारण उसने आदिल से चैट करनी बंद कर दी। आरोप है कि आदिल उसे धमकी देने लगा कि वह उसके पिता और भाई को जान से मार देगा। वह मिलने बुलाने लगा। मना करने पर रास्ता रोकने लगा।इस कारण युवती को उसके साथ होटल किंग में जाना पड़ा। वहां पहुंचते ही आदिल ने उसकी पिटाई की क्योंकि वो मना कर रही थी और रास्ते में रो रही थी। इसी तरह तीन बार आदिल ने उसे होटल ले जाकर संबंध बनाए। आखिरी बार 26 मार्च को आदिल ने रूबीना का रास्ता रोका और कहा ईद तक अपने रिश्ते के लिए मना कर दे, नहीं तो तुझ पर तेजाब डाल दूंगा और तेरे पापा-भाई को गायब कर दूंगा। युवती की शिकायत पर 4 अप्रैल को मामले में केस दर्ज किया गया। इंसाफ के लिए कहां जाएं?आरोपी युवक के परिजनों का दावा है कि युवती अपनी मर्जी से हमारे बेटे के साथ संबंध में थी। दोनों ने साथ में कई विडियो-रील बनाई हैं। एक रील में तो दोनों बेहद नजदीक हैं। वे साथ में बिस्तर पर हैं। युवती पूरे होश में है और हमारे बेटे पर हाथ रखकर लेटी हुई है। वह बिल्कुल डरी हुई नहीं लग रही है। मगर फिर भी उसके बयान पर हमारे दिव्यांग बेटे पर केस दर्ज कर लिया गया जिस कारण उसे फरार होना पड़ा। ऐसे में हमारा लड़का और हम इंसाफ के लिए कहां जाएं?
You may also like
Salary Update 2025: Major Shift in Central Government Pay Structure Likely, DA Merger Under Consideration
भाेपाल में तेज़ रफ्तार कार का कहर, बाइक सवारों को मारी टक्कर, एक की हालत गंभीर
Weather update: राजस्थान के 6 जिलों में आज लू का अलर्ट, तापमान पहुंचा 45 डिग्री के पार, लोगों को सता रही धूप
बाल धोने के बाद बालों में लगाएं इस सफेद चीज का पानी, गंजे सिर पर भी उग आएंगे नए बाल, कमर तक हो जाएंगे लंबे!
ट्रंप की टैरिफ छूट के बाद Wall Street में आई शानदार तेजी, एशियाई बाजार भी चढ़े