Next Story
Newszop

ड्रग्स कार्टेल का काल बने भारतवंशी काश पटेल, FBI ने चलाया अमेरिकी इतिहास का सबसे बड़ा ऑपरेशन, 50 करोड़ डॉलर की ड्रग्स सीज

Send Push
वॉशिंगटन: अमेरिका के कोस्ट गार्ड और संघीय जांच एजेंसी एफबीआई ने ड्रग माफिया के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। ड्रग कार्टेल को बड़ा झटका देते हुए 50 करोड़ डॉलर से ज्यादा की ड्रग्स की खेप पकड़ी गई है। एफबीआई के भारतीय मूल के पहले निदेशक काश पटेल ने इस ऑपरेशन की जानकारी दी है। उन्होंने इसे अमेरिकी इतिहास में नशीली दवाओं के खिलाफ सबसे सफल ऑपरेशन में से एक बताया है।अमेरिका के सीबीएस न्यूज ने बताया कि अमेरिकी तटरक्षक बल ने बुधवार सुबह फोर्ट लॉडरडेल के पोर्ट एवरग्लेड्स में 48000 पाउंड से अधिक की जब्त की गई अवैध ड्रग्स को उतारा। इस ड्रग्स की कीमत 50 करोड़ डॉलर से अधिक आंकी गई है। संघीय अधिकारियों ने बताया कि अमेरिकी कोस्ट गार्ड के कटर जेम्स और मोहॉक के चालक दल ने पूर्वी प्रशांत महासागर में 13 रेड में जब्त किया गया। काश पटेल ने कहा विदेशी आतंकवादीड्रग्स को अमेरिकी पोर्ट पर उतारे जाने के समय एफबीआई के निदेशक काश पटेल, अमेरिकी अटॉर्नी जनरल पॉम बॉन्डी और अमेरिकी कोस्ट गार्ड अटलांटिक क्षेत्र के कमांडर वाइस एडमिरल नाथन मूर मौजूद थे। पटेल ने इस दौरान कहा, 'पृथ्वी पर कोई भी खतरनाक ताकत इन विदेशी आतंकवादी संगठनों से ज़्यादा हर सात मिनट में एक अमेरिकी नागरिक की ओवरडोज़ मौत के लिए जिम्मेदार नहीं है। हम न्याय विभाग का हिस्सा बनकर गौरवान्वित हैं और हम अपनी सड़कों की सुरक्षा जारी रखेंगे।' एटीफ चीफ के पद से हटाए गए काश पटेलएफबीआई निदेशक काश पटेल को कुछ सप्ताह पहले शराब, तंबाकू, आग्नेयास्त्र और विस्फोटक (एटीएफ) ब्यूरो के कार्यवाहक प्रमुख के पद से हटाया जा चुका है और उनकी जगह सेना सचिव को जिम्मेदारी दी गई है। मामले के जानकार तीन लोगों ने यह दावा किया। अभी यह स्पष्ट नहीं हुआ है कि पटेल की जगह सेना सचिव डेनियल ड्रिस्कॉल को यह नेतृत्व क्यों सौंपा गया है।मामले के जानकार एक व्यक्ति ने बुधवार को कहा कि पटेल को उनके शपथ ग्रहण के कुछ ही दिन बाद फरवरी के अंत में हटा दिया गया था, लेकिन इसकी कभी सार्वजनिक रूप से घोषणा नहीं की गई।
Loving Newspoint? Download the app now