कहते हैं, गंदी टॉयलेट कई बीमारियों की जड़ होती है। इसलिए पूरा घर साफ रखने के साथ ही टॉयलेट को क्लीन करना भी जरूरी होता है। आज के बिजी शेड्यूल में हर किसी के पास इतना टाइम भी नहीं होता है कि रोजाना टॉयलेट को क्लीन किया जा सके।
अब हफ्ते भर टॉयलेट सीट साफ नहीं होने की वजह से पीले जिद्दी दाग लग जाते हैं। जिन्हें निकालना किसी को भी आसान नहीं लगता है। हालांकि यूट्यूबर करमबीर की एक ट्रिक जानने के बाद आपको टॉयलेट क्लीन करने में दिक्कत नहीं होगी।
क्या-क्या चाहिए होगा
सबसे पहले करें ये काम
5 मिनट बाद दिखेगा कमाल
करमबीर का आसान तरीका
ये तरीके भी आते हैं काम
अब हफ्ते भर टॉयलेट सीट साफ नहीं होने की वजह से पीले जिद्दी दाग लग जाते हैं। जिन्हें निकालना किसी को भी आसान नहीं लगता है। हालांकि यूट्यूबर करमबीर की एक ट्रिक जानने के बाद आपको टॉयलेट क्लीन करने में दिक्कत नहीं होगी।
क्या-क्या चाहिए होगा

- 2 चम्मच डिटर्जेंट पाउडर
- 2 चम्मच बेकिंग पाउडर
- थोड़ा सा वाइट विनेगर
सबसे पहले करें ये काम
टॉयलेट की पीले और जिद्दी दाग निकालने के लिए आप सबसे पहले डिटर्जेंट पाउडर, बेकिंग सोडा और वाइट विनेगर मिलाकर एक होममेड क्लीनर तैयार कर लीजिए। अब इस क्लीनर को आपको गंदी टॉयलेट सीट अच्छी तरह से अप्लाई करना है। टॉयलेट सीट के चारों तरफ लगाने के बाद बचे हुए घोल को बीच में डाल दें।
5 मिनट बाद दिखेगा कमाल

होममेड क्लीनर को टॉयलेट सीट पर लगाने के बाद आपको 5 मिनट के लिए छोड़ देना है। अब तय समय बाद दाग को पूरी तरह से निकालने के लिए ब्रश की मदद से हल्का रगड़ना है। इस तरह आपका टॉयलेट कम वक्त और कम खर्च में चमक जाएगा। बिना मेहनत क्लीनिंग के लिए यह ट्रिक आपके बहुत काम आएगी।
करमबीर का आसान तरीका
ये तरीके भी आते हैं काम

- बिना ब्रश से घिसे टॉयलेट सीट क्लीन करने के लिए आप सीट्रिक एसिड का इस्तेमाल कर सकते हैं।
- टॉयलेट की गंदी बदबू को दूर करने के लिए बोतल वाला तरीका बहुत काम आता है।
- टॉयलेट को रोजाना क्लीन रखने के लिए टैंक के पानी में नींबू से भरा मास्क भी लटका सकते हैं।
You may also like
सोने से भी कीमती पौधों की जानकारी: जानें उनके लाभ
मेथी के दानों के अद्भुत स्वास्थ्य लाभ: जानें कैसे करें सेवन
बिना टेस्ट के जानें अपनी स्वास्थ्य समस्याएं: आसान तरीका
बासी खाने के फायदे: जानें कौन सी चीजें बनती हैं अमृत
इन राशि वाले लोगों को व्यपार में मंदी का करना पड सकता है सामना, वजह जानकर आप चौक खाओगे