एक्ट्रेस जैस्मिन भसीन को एल्विश यादव के फैंस खरीखोटी सुना रहे हैं। उनकी आलोचना हो रही है। क्योंकि उन्होंने 'लाफ्टर शेफ्स 2' के शूट के दौरान यूट्यूबर को कुछ ऐसा कहा, जिसके बाद वह राव साहब के चाहनेवालों के निशाने पर आ गईं। हालांकि अब एल्विश ने एक पोस्ट किया है और फैंस से अपील की है कि वह जैस्मिन को ट्रोल न करें। उनके लिए भला-बुरा न कहें। बता दें कि एक्ट्रेस को शो में अंकिता लोखंडे की जगह पर देखा जाएगा, क्योंकि किन्हीं कारणों से वह दो एपिसोड्स का हिस्सा नहीं होंगी। दरअसल, एल्विश यादव ने यूट्यूब पर 'लाफ्टर शेफ्स 2' का व्लॉग शेयर किया। इसमें एक जगह एल्विश के लिए जैस्मिन भसीन कहती हैं, 'ये सुबह 4-5 बजे की फ्लाइट लेकर आता होगा, फिर रात भर सोता नहीं होगा?' तो राव साहब बोले कि उन्हें नींद नहीं आती, इसलिए वह शो पर धूप का चश्मा पहनते हैं।
जैस्मिन भसीन ने एल्विश यादव से शो छोड़ने के लिए कहाइस दौरान शेफ हरपाल सिंह भी मौजूद थे और वह एल्विश यादव के साथ तरबूज खा रहे थे। जैस्मिन ने यूट्यूबर से आगे कहा, 'आप शो छोड़ दो, कोई जो लायक है उनके लिए जगह बनाओ, आप इतना परेशान हो रहे हो, मतलब।' तो शेफ हरपाल ने बताया कि वह और एल्विश एक साथ मुंबई से दिल्ली के लिए फ्लाइट लेते हैं।#ElvishYadav ne #Naagin ke Sapolo ka patta jo kat kia hai #LaughterChefs #MTVRodies se tabhi jehar nikal rha hai baato me 🐍#JasminBhasin to Elvish :Job chhodo kisi layak ki jagah kyu le rhe ho#AlyGoni: Jagah hoti nhiye, Jagah banayi jaati hai#Tejran #Jasly #KaranKundrra pic.twitter.com/jCgCUxj1Bt
— TheKhabari2024 (@thekhabari2024) April 18, 2025
एल्विश यादव ने जैस्मिन भसीन के लिए कहाअब जब इसी बात पर जैस्मिन की आलोचना होने लगी तो एल्विश बचाव में उतरे। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, 'हेलो दोस्तों। शांतं हो जाओ। जैस्मिन के स्टेटमेंट को लेकर आपको गलतफहमी हो गई है। क्योंकि वह पूरा वीडियो नहीं है। हम वाकई अच्छे दोस्त हैं और मैं उनके प्रति कोई नफरत नहीं चाहता। प्यार और पॉजिटिीविटी को फैलाने पर ध्यान दें।'Hey guys, let's chill out! There's been a misunderstanding about Jasmin's statement because it's not the full video. We're actually good friends, and I don't want any hate towards her. Let's focus on spreading love and positivity instead.
— Elvish Yadav (@ElvishYadav) April 17, 2025
You may also like
शर्ट पर दाग किसके…', गर्लफ्रेंड ने खोया आपा, अपने बाल काटे और लगा ली फांसी ⑅
JEE Mains में टॉप करने वाले ओमप्रकाश बोहरा ने बिना सेल्फ स्टडी से कैसे हासिल की AIR-1 ? जाने कैसे करते थे पढ़ाई
शादी के 10 दिन बाद लक्ष्मी ने किया ऐसा काम कि योगेंद्र का पूरा परिवार रह गया दंग, अब पति बहा रहा आंसू! ⑅
दिल्ली की गर्मी से चाहते हैं राहत, इन 6 हिल स्टेशनों पर बनाएं दो दिन का ट्रिप प्लान
हाथ बांधकर महिला की बेरहमी से हत्या! घंटे में केस सॉल्व, पड़ोसी गिरफ्तार ⑅