जयपुर: सवाई मानसिंह स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के लिए 14 साल के वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल में डेब्यू किया। उन्होंने अपने पहले मैच में ही तेवर दिखा दिए। सूर्यवंशी ने इंडियन प्रीमियर लीग में खेल रहे अपनी पहली बॉल पर छक्का लगाया था। सूर्यवंशी ने 170 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी करते हुए 20 गेंद में तीन छक्के और दो चौके की मदद से 34 रन बनाए। उनकी पारी की जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है। हालांकि, एडन मार्करम की गेंद पर वैभव स्टंप आउट हो गए। उनके आउट होने के बाद वह थोड़े इमोशनल दिखाई दिए। आउट होने के बाद इमोशनल हो गए वैभव सूर्यवंशीआईपीएल के डेब्यू मैच में आउट होने के बाद वैभव सूर्यवंशी इमोशनल हो गए थे। उनके चेहरे पर निराशा साफ झलक रही थी। हालांकि, वह रोए नहीं। लेकिन, आउट होने के बाद थोड़ा परेशान जरूर लग रहे थे। वैभव सूर्यवंशी के पास अपने डेब्यू मैच पर बड़ी पारी खेलने का मौका था। हालांकि, वह चूक गए। लेकिन जिस तरह से वैभव ने बल्लेबाजी की, उन्होंने सबको काफी इम्प्रेस किया। कुछ ऐसा रहा मैच का हालइंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 36वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 19 अप्रैल की रात को जयपुर में खेला गया। यह मैच किसी बॉलीवुड मुवी से कम नहीं था। मैच की आखिरी बॉल तक नहीं पता था कि कौनसी टीम जीतने वाली है। हालांकि, अंत में जीत मेहमान टीम लखनऊ की हुई। एलएसजी ने सिर्फ दो रन से इस मैच को अपने नाम किया।लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट पर 180 रन बोर्ड पर लगाए थे। एडम मार्करम ने टीम के लिए सबसे ज्यादा 66 रन बनाए थे। एक ठोस शुरुआत के बाद राजस्थान रॉयल्स इसके जवाब में 5 विकेट पर 178 रन ही बना पाई और मैच हार गई।
You may also like
आज का राशिफल 20 अप्रैल 2025 : आदित्य योग से मेष, तुला और मकर राशि वालों को होगा धन लाभ, तरक्की के नए मौके मिलेंगे
20 अप्रैल को इन राशियो के जीवन मे आ सकता है शुभ समय…
बॉबी देओल ने साझा की 'जब वी मेट' के निर्माण की कहानी
20 अप्रैल से बदल जाएगा शनि, इन 2 राशियों का स्वामी ग्रह, जानिए इन राशियों से जुड़ी खास बातें…
मुस्लिम समुदाय केंद्र से लंबे संघर्ष के लिए तैयार, वक्फ (संशोधन) अधिनियम की वापसी का आग्रह