सात साल की चुप्पी और अटकलों के बाद, बॉलीवुड के सबसे बड़े पारिवारिक विवादों में से एक में आखिरकार शांति लौट आई है। दिग्गज अभिनेता गोविंदा की पत्नी सुनीता आहूजा ने पुष्टि की है कि कृष्णा अभिषेक के साथ उनका झगड़ा खत्म हो गया है। पिंकविला के साथ एक बातचीत में, सुनीता ने उनकी सुलह, कृष्णा की दिवंगत मां पद्मा शर्मा के साथ अपनी यादों और उनके बॉन्ड के बारे में बात की, जो गलतफहमियों से कहीं ज्यादा गहरा है।
गोविंदा के साथ अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए सुनीता ने बड़े प्यार से याद किया कि कैसे कृष्णा की मां पद्मा शर्मा (गोविंदा की बहन) को उनके अफेयर के बारे में सबसे पहले पता चला था। सुनीता ने बताया, 'कृष्णा की मां मेरी सबसे पसंदीदा थीं और वही थीं जिन्हें मेरे और गोविंदा के अफेयर के बारे में पता था, क्योंकि मेरा उनसे सबसे पहले परिचय हुआ था। वह मेरी सबसे पसंदीदा थीं और आज गोविंदा की सफलता और हर चीज के लिए वही हकदार हैं।'
सुनीता ने कृष्णा पर की बातकृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ वर्षों से चल रहे तनाव के बारे में पूछे जाने पर सुनीता के लहजे में सिर्फ माफी झलक रही थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं अपने बच्चों से कब तक नाराज रहूंगी? जब सब अपनी-अपनी जगह पर खुश हैं, तो फिर नाराजगी क्यों पालूं? मैं तो बस सभी बच्चों को आशीर्वाद देना चाहती हूं। वे मेरे अपने बच्चों जैसे हैं।'
परिवार आगे बढ़ चुका हैउनकी बातों से पता चलता है कि परिवार आखिरकार उस दुख और गलतफहमियों से आगे बढ़ चुका है जिसने कभी उन्हें अलग कर दिया था और अब नाराजगी के बजाय प्यार और सुलह का रास्ता चुन रहा है।
कहां से शुरू हुआ था झगड़ाकथित तौर पर यह झगड़ा 2016 में तब शुरू हुआ जब 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा के एक मजाक से गोविंदा और सुनीता नाराज हो गए। सुनीता और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच हुई बहस के बाद यह विवाद और भी बदतर हो गया।
गोविंदा के साथ अपने शुरुआती दिनों के बारे में बात करते हुए सुनीता ने बड़े प्यार से याद किया कि कैसे कृष्णा की मां पद्मा शर्मा (गोविंदा की बहन) को उनके अफेयर के बारे में सबसे पहले पता चला था। सुनीता ने बताया, 'कृष्णा की मां मेरी सबसे पसंदीदा थीं और वही थीं जिन्हें मेरे और गोविंदा के अफेयर के बारे में पता था, क्योंकि मेरा उनसे सबसे पहले परिचय हुआ था। वह मेरी सबसे पसंदीदा थीं और आज गोविंदा की सफलता और हर चीज के लिए वही हकदार हैं।'
सुनीता ने कृष्णा पर की बातकृष्णा और उनकी पत्नी कश्मीरा शाह के साथ वर्षों से चल रहे तनाव के बारे में पूछे जाने पर सुनीता के लहजे में सिर्फ माफी झलक रही थी। उन्होंने मुस्कुराते हुए कहा, 'मैं अपने बच्चों से कब तक नाराज रहूंगी? जब सब अपनी-अपनी जगह पर खुश हैं, तो फिर नाराजगी क्यों पालूं? मैं तो बस सभी बच्चों को आशीर्वाद देना चाहती हूं। वे मेरे अपने बच्चों जैसे हैं।'
परिवार आगे बढ़ चुका हैउनकी बातों से पता चलता है कि परिवार आखिरकार उस दुख और गलतफहमियों से आगे बढ़ चुका है जिसने कभी उन्हें अलग कर दिया था और अब नाराजगी के बजाय प्यार और सुलह का रास्ता चुन रहा है।
कहां से शुरू हुआ था झगड़ाकथित तौर पर यह झगड़ा 2016 में तब शुरू हुआ जब 'द कपिल शर्मा शो' में कृष्णा के एक मजाक से गोविंदा और सुनीता नाराज हो गए। सुनीता और कृष्णा की पत्नी कश्मीरा शाह के बीच हुई बहस के बाद यह विवाद और भी बदतर हो गया।
You may also like

एक ओरˈ नीले ड्रम में पति की लाशः मकान मालिक के बेटे से संबंध, ऐसे खुला राज﹒

140 करोड़ भारतीयों को सौगात, नया आधार ऐप लॉन्च, इसका हरेक फायदा अभी जान लीजिए

एक लड़कीˈ 96 साल पहले मर चुकी है लेकिन आज भी झपकती है पलके﹒

BHU में फिर बवाल, रेजिडेंट डॉक्टर की पिटाई पर छात्रों ने किया चीफ प्रॉक्टर का घेराव, 24 घंटे का दिया अल्टीमेटम

IPL 2026: अभय शर्मा बन सकते हैं लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के नए फील्डिंग कोच




