Next Story
Newszop

Delhi Crime: बढ़ते क्राइम के खिलाफ सड़कों पर उतरे लोग, मार्केट बंद कर जताया विरोध

Send Push
नई दिल्लीः जहांगीरपुरी में आए दिन लूट, हत्या, स्नैचिंग और राह चलती लड़कियों से छेड़छाड़ जैसी वारदातों से तंग आकर रविवार सुबह लोगों का सब्र टूट गया। जहांगीरपुरी के डी और ई-ब्लॉक के स्थानीय लोग और दुकानदार मार्केट बंद करके सड़कों पर उतर आए। इलाके में बेकाबू हो रहे अपराधियों पर सख्त कार्रवाई न होने से नाराज लोगों ने पुलिस के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। यह पहला मौका था, जब बढ़ते क्राइम के खिलाफ इलाके के लोग इस तरह सड़कों पर उतरे।



बदमाशों के उत्पात ने माहौल को और बिगाड़ दिया

दरअसल, शनिवार रात हथियारबंद बदमाशों के उत्पात ने माहौल को और बिगाड़ दिया। रात करीब साढ़े दस बजे स्कूटी सवार तीन बदमाश हथियार लेकर ई-ब्लॉक की एक मेडिकल शॉप पर पहुंचे। उन्होंने सबसे पहले गल्ला लूटने की कोशिश की। मेडिकल स्टोर मालिक रणपाल ने विरोध किया तो बदमाशों ने मारपीट शुरू कर दी। तभी रणपाल का भतीजा वहां पहुंच गया, जिसे भी पीटने लगे।




यहां आतंक फैलाए हुए हैं

दुकान के सामने स्थित ऑप्टिकल शॉप के मालिक मोहम्मद शाहिद ने बताया कि जब उन्होंने विरोध किया तो बदमाश उनके बेटे पर टूट पड़े और उसका सिर फोड़ दिया। बेटे के सिर में आठ टांके आए है। शाहिद का कहना है कि वह मूलरूप से यूपी के सीतापुर के रहने वाले हैं और पिछले 30 साल से जहांगीरपुरी में रह रहे है। आरोप है कि स्कूटी सवार बदमाश सीडी पार्क इलाके के रहने वाले हैं और उनका यहां आतंक फैलाए हुए हैं। वे आए दिन चाकू, छुरी और पिस्टल लेकर घूमते हैं।



मार्केट बंद कर जताया विरोध

लोगों का कहना है कि जब मेडिकल स्टोर मालिक को पीटा जा रहा था, तब एक बदमाश ने पास की परचून दुकान में भी सामान फेंक दिया। लूट में नाकाम रहने पर बदमाश गुस्से में जो भी राहगीर मिला, उसे पीटने लगे। आरोप है कि रात में पुलिस ने शिकायत तो ली लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। इसी के विरोध में रविवार सुबह डी और ई-ब्लॉक की पूरी मार्केट बंद रही। लोगों के भारी रोष को देखते हुए जहांगीरपुरी पुलिस ने रविवार दोपहर को केस दर्ज किया। पुलिस सूत्रों का कहना है कि दो लड़कों को हिरासत में लिया गया है। गौरतलब है कि कुछ दिन पहले भी इसी इलाके में एक नाबालिग लड़की की हत्या हुई थी।

Loving Newspoint? Download the app now