Mercedes Benz September 2025 Sales Report: नवरात्रि के फेस्टिवल सीजन में मर्सिडीज-बेंज ने महज 9 दिनों में 2500 से ज्यादा कारें बेचने का ऐसा रेकॉर्ड बनाया है कि यह सबके लिए हैरान करने वाली बात है। साथ ही मर्सिडीज-बेंज के लिए सितंबर में सबसे ज्यादा बिक्री का आंकड़ा पार कर साबित कर दिया है कि क्यों वह लग्जरी कार खरीदने वालों की फेवरेट बन गई है। एक और अहम बात यह है कि वित्त वर्ष 2025-26 की दूसरी तिमाही, यानी जुलाई से सितंबर के दौरान कंपनी ने 5119 यूनिट्स की रेकॉर्ड बिक्री की। वहीं, अप्रैल से सितंबर तक मर्सिडीज-बेंज ने 9357 कारें बेचीं, जो कि पिछले साल की तुलना में 4 फीसदी ज्यादा है।
इन कारों की बिक्री में बंपर तेजीमर्सिडीज बेंज ने बीते सितंबर में सबसे ज्यादा लॉन्ग व्हील बेस (LWB) E-Class सेडान बेची। इसके बाद GLC, GLE, GLS और AMG G63 रेंज की SUV की बिक्री ने भी बाकी महीने के रेकॉर्ड को पार कर लिया है। यह मर्सिडीज-बेंज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नवरात्र के दौरान 9 दिनों में 2500 से ज्यादा मर्सिडीज कारें बिक गईं, जो भारत में किसी भी फेस्टिवल सीजन में मर्सिडीज की सबसे बड़ी बिक्री है। जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स और बंपर डिमांड के कारण यह शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला। कंपनी को उम्मीद है कि यह मोमेंटम अक्टूबर में भी जारी रहेगा और खासकर धनतेरस और दिवाली के समय बिक्री और बढ़ने की संभावना है।
36 फीसदी की सालाना बढ़ोतरीबीते सितंबर में मर्सिडीज बेंज की रेकॉर्ड बिक्री के आंकड़े कंपनी के लिए सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ दिखाते हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर का कहना है कि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद ग्राहकों की ओर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और पहले से रुकी हुई मांग के आने से हमने सितंबर में सबसे ज्यादा बिक्री की है। उम्मीद है कि यह सकारात्मक माहौल त्योहारी सीजन के बाकी दिनों में भी बना रहेगा।
यहां बता दें कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया के पास लगभग 2,000 कारों की सप्लाई के ऑर्डर हैं। कंपनी को विश्वास है कि त्योहारी सीजन में यह मांग और बढ़ेगी और वे अपने सेल्स टारगेट को हासिल कर पाएंगे। ग्राहकों की संतुष्टि और बाजार की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी रणनीतियों को लगातार बेहतर बना रही है।
इन कारों की बिक्री में बंपर तेजीमर्सिडीज बेंज ने बीते सितंबर में सबसे ज्यादा लॉन्ग व्हील बेस (LWB) E-Class सेडान बेची। इसके बाद GLC, GLE, GLS और AMG G63 रेंज की SUV की बिक्री ने भी बाकी महीने के रेकॉर्ड को पार कर लिया है। यह मर्सिडीज-बेंज के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। नवरात्र के दौरान 9 दिनों में 2500 से ज्यादा मर्सिडीज कारें बिक गईं, जो भारत में किसी भी फेस्टिवल सीजन में मर्सिडीज की सबसे बड़ी बिक्री है। जीएसटी 2.0 रिफॉर्म्स और बंपर डिमांड के कारण यह शानदार परफॉर्मेंस देखने को मिला। कंपनी को उम्मीद है कि यह मोमेंटम अक्टूबर में भी जारी रहेगा और खासकर धनतेरस और दिवाली के समय बिक्री और बढ़ने की संभावना है।
36 फीसदी की सालाना बढ़ोतरीबीते सितंबर में मर्सिडीज बेंज की रेकॉर्ड बिक्री के आंकड़े कंपनी के लिए सालाना आधार पर 36 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ दिखाते हैं। कंपनी के एमडी और सीईओ संतोष अय्यर का कहना है कि जीएसटी 2.0 सुधारों के बाद ग्राहकों की ओर से मिली जबरदस्त प्रतिक्रिया और पहले से रुकी हुई मांग के आने से हमने सितंबर में सबसे ज्यादा बिक्री की है। उम्मीद है कि यह सकारात्मक माहौल त्योहारी सीजन के बाकी दिनों में भी बना रहेगा।
यहां बता दें कि मर्सिडीज-बेंज इंडिया के पास लगभग 2,000 कारों की सप्लाई के ऑर्डर हैं। कंपनी को विश्वास है कि त्योहारी सीजन में यह मांग और बढ़ेगी और वे अपने सेल्स टारगेट को हासिल कर पाएंगे। ग्राहकों की संतुष्टि और बाजार की बदलती परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए कंपनी अपनी रणनीतियों को लगातार बेहतर बना रही है।
You may also like
कप्तानी दूर की बात, पहले टी20 टीम में जगह पक्की कर लें, शुभमन गिल को लेकर आया बड़ा बयान
ये लोग भूल से भी ना खरीदें Mahindra Thar, नहीं तो बाद में पछताना पड़ेगा
करवा चौथ पर चांद दिखने से पहले करें ये खास काम, मिलेगा व्रत का पूरा फल!
UGC NET Dec 2025: शुरू हुए यूजीसी नेट दिसंबर के रजिस्ट्रेशन, इन कैंडिडेट्स के लिए ₹325 फीस, ऐसे भरें फॉर्म
पीएमएलए ट्रिब्यूनल का आदेश: हेमंत सोरेन के दिल्ली आवास से जब्त कार वापस करे ईडी