ज यपुर: राजस्थान की राजधानी जयपुर 19 सितंबर की रात को हुई घटना को लेकर चर्चा में है। दरअसल यहां शुक्रवार की रात को आसमान में हैरान करने वाले नजारे देखने को मिले। बताया जा रहा है कि गुलाबी शहर जयपुर में आधी रात लगभग डेढ़ बजे शुक्रवार को शहर के अलग-अलग हिस्सों में आसमान में आग के गोले देखे गए, जो तेजी से नीचे धरती की ओर आते दिखाई दे रहे थे। इस दौरान जिसने भी ये नजारा देखा वो हैरान हो गया। मिली जानकारी के अनुसार, लगभग 1 मिनट तक आसमान में आग के गोले नजर आए। मिली जानकारी के अनुसार जयपुर के विद्युत नगर, निर्माण नगर, देवी नगर, नंदपुरी और परकोटा (wall city ) सहित कई जगह ऐसा नजारा दिखा।
क्या है यह रहस्य ?बता दें कि जयपुर में इस घटना के खुलासे के बाद अब इसे लेकर लगातार कौतूहल बना हुआ है। लोग ये जानने में जुटे हैं कि आखिर 19 सितंबर को आसमान में हुई घटना क्या थी। क्या रहस्य था। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ खगोल एक्सपर्ट्स इसे उल्का पिंड होने की संभावना जता रहे हैं।
राजस्थान में पहले भी दिख चुके ऐसे नजारे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पिछले दो दशक में देखा जाए तो उल्का पिंड गिरने की कई घटनाएं देखी जा चुकी हैं। बीते दिनों अप्रैल महीने में राजस्थान के सरहदी और मरुस्थली जिले बाड़मेर में उल्का पिंड गिरने का दावा किया गया था।
सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा जयपुर में हुई रहस्यमयी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। लोग लगातार इससे जुड़े वीडियो वायरल कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे है कि इस घटना की देख उन्हें फिल्म कोई मिल गया याद आ गई।
क्या है यह रहस्य ?बता दें कि जयपुर में इस घटना के खुलासे के बाद अब इसे लेकर लगातार कौतूहल बना हुआ है। लोग ये जानने में जुटे हैं कि आखिर 19 सितंबर को आसमान में हुई घटना क्या थी। क्या रहस्य था। हालांकि अब तक इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं की गई है, लेकिन कुछ खगोल एक्सपर्ट्स इसे उल्का पिंड होने की संभावना जता रहे हैं।
राजस्थान में पहले भी दिख चुके ऐसे नजारे मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक राजस्थान में इस तरह की घटनाएं पहले भी सामने आ चुकी हैं। पिछले दो दशक में देखा जाए तो उल्का पिंड गिरने की कई घटनाएं देखी जा चुकी हैं। बीते दिनों अप्रैल महीने में राजस्थान के सरहदी और मरुस्थली जिले बाड़मेर में उल्का पिंड गिरने का दावा किया गया था।
सोशल मीडिया पर हो रही खूब चर्चा जयपुर में हुई रहस्यमयी घटना को लेकर सोशल मीडिया पर भी जमकर चर्चा हो रही है। लोग लगातार इससे जुड़े वीडियो वायरल कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स लिख रहे है कि इस घटना की देख उन्हें फिल्म कोई मिल गया याद आ गई।
You may also like
Navratri 2025 Harsingar Ke Upay : नवरात्रि में हरसिंगार के उपाय, मां दुर्गा धन-संपत्ति से भर देंगी झोली, चमक सकती है किस्मत
Asia Cup 2025: हार्दिक पांड्या ने तोड़ा युजवेंद्र चहल का ये रिकॉर्ड
'उसे कुमार सानू बनने में 99% हेल्प मैंने...', सिंगर की पहली पत्नी रीटा ने तोड़ी चुप्पी, कहा- डेंजरेस लव मैरिज थी
Xiaomi 17 सीरीज 25 सितंबर को देगी दस्तक, सबसे फास्ट प्रोसेसर के साथ मिलेगी बड़ी बैटरी, 100W चार्जिंग
शादी में आ रही अड़चनें` दूर` करेगा हल्दी के ये टोटका मिलेगा पसंद का जीवनसाथी