Next Story
Newszop

थाने में कटवाया 'जेल' वाला केक, जेल छूटते ही कट्टे की फायरिंग पर मनाया था बर्थडे, पुलिस ने निकाल दी हेकड़ी

Send Push
सतना: जेल से छूटने के बाद अपराधी बाबू परिहार ने बीच सड़क पर बर्थडे मनाकर हवाई फायरिंग की थी। जिसके बाद कोलगवां थाना पुलिस ने आरोपी को न केवल गिरफ्तार किया बल्कि उसी के अंदाज में सबक सिखाते हुए थाने में केक कटवाया। केक पर भी 'जेल' लिखा हुआ था। इसके तुरंत बाद आरोपी को गिफ्ट में हथकड़ी लगाकर फिर से जेल भेज दिया गया। पुलिस की यह कार्रवाई पूरे जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल, बाबू परिहार नामक युवक ने 3 मई को सतना के कोलगवां थाना क्षेत्र की नई बस्ती में सड़क पर बर्थडे सेलिब्रेट किया था। इस दौरान उसने दोस्तों के साथ डीजे, बैंड-बाजे के बीच न केवल केक काटा बल्कि खुलेआम 315 बोर के देशी कट्टे से कई राउंड हवाई फायरिंग भी की थी। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हुआ। जिसके बाद सतना की कोलगवां पुलिस हरकत में आई। पुलिस ने गिफ्ट में दी आरोपी को हथकड़ीपुलिस की यह कार्रवाई जिले में चर्चा का विषय बनी हुई है। चर्चा भी क्यों न हो, पुलिस आरोपी को पकड़कर थाने ले गई। और उसके साथ जेल लिखा केक कटवाकर उसको गिफ्ट के तौर पर हथकड़ी दी। वीडियो वायरल होने के बाद हरकत में आई पुलिसकोलगवां थाना प्रभारी ने बताया वायरल वीडियो का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्रवाई की गई। आरोपी बाबू परिहार को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से अवैध हथियार भी बरामद किया गया। पुलिस ने जश्न में शामिल उसके एक साथी को भी हिरासत में लिया है। हाल ही में जेल से छूटकर आया था बाहरजानकारी मुताबिक आरोपी बाबू परिहार पर पहले से शहर के विभिन्न थानों में कई आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं। वह हाल ही में जेल से रिहा हुआ था और रिहाई के कुछ ही दिन बाद फिर से कानून को चुनौती देने की कोशिश की। जिसका अंजाम उसे फिर से सलाखों के पीछे पहुंचा दिया है। पुलिस की इस सख्त कार्रवाई की जिले भर में चर्चा हो रही है। और आमजन ने इसे अपराधियों के लिए एक कड़ा संदेश बताया है।
Loving Newspoint? Download the app now