अमेरिका में डोनाल्ड ट्रंप जब से दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं, दुनियाभर की अर्थव्यवस्थाओं में अनश्चितता बनी हुई है। अमेरिका की तरफ से हाल में लगाए गए नए टैरिफों के बाद तमाम देश और कंपनियां इससे अपने तरीके से निपट रहे हैं। खुद अमेरिकी कंपनियां भी ‘ट्रंप टैरिफ’ से जूझ रही हैं। ऐपल ने इसका अनोखा तोड़ निकाला है। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने मार्च के आखिरी सप्ताह में तीन दिनों में भारत से US पांच हवाई जहाज भरकर iPhones और दूसरे प्रोडक्ट्स पहुंचा दिए। ऐसा इसलिए किया गया ताकि ट्रंप के लगाए गए नए टैरिफ से बचा जा सके। यह टैरिफ 5 अप्रैल से लागू होने वाला था। टीओआई की रिपोर्ट के अनुसार, Apple अभी अपने गैजेट्स के दाम नहीं बढ़ाएगी। उसने भारत और चीन से ले जाकर पर्याप्त स्टॉक अमेरिका में जमा कर लिया है। कीमत ना बढ़ानी पड़े, इसलिए फैसला रिपोर्ट के अनुसार, ऐपल ने अमेरिका में ज्यादा टैक्स देने से बचने के लिए यह तरीका निकाला है। उसे लगता है कि अमेरिका में स्टॉक जमा कर लेने से कुछ वक्त तक वहां कीमत बढ़ाने से बचा जा सकेगा। बताया रहा है कि अमेरिका के गोदामों में ऐपल का स्टॉक कई महीनों के हिसाब से जमा है। …तो सब जगह महंगे होंगे आईफोनरिपोर्ट के अनुसार, अगर ऐपल ने आईफोन के दाम बढ़ाए तो ऐसा सिर्फ अमेरिका के लिए नहीं होगा। कहा जाता है कि भारत समेत दूसरे देशों में भी कंपनी को आईफोन की कीमत बढ़ानी पड़ेगी। अभी यह देखा जा रहा है कि अलग-अलग देशों पर लगाए गए टैरिफ के कारण उसकी सप्लाई चेन किस तरह से प्रभावित होगी। ऐपल के मुनाफे पर पड़ सकता है असरऐपल के लिए अमेरिका बड़ा बाजार है। हालांकि वह आईफोन का ज्यादातर प्रोडक्शन चीन और भारत जैसे देशों में करती है। लेकिन जब से ट्रंप सरकार ने भारत और चीन पर नया टैरिफ लगाया है, इससे ऐपल जैसी कंपनियों के लिए परेशानी बढ़ेगी। भारत और चीन में बने आईफोन अमेरिका के लिए भी महंगे हो जाएंगे। और कंपनी ने दाम बढ़ाए तो वह दुनियाभर के देशों पर लागू होंगे। भारत के लिए हो सकता है अच्छा मौकाभारत के लिए यह मौका इसलिए अच्छा हो सकता है क्योंकि भारत से अमेरिका एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर 26 फीसदी टैरिफ लगेगा और चीन से एक्सपोर्ट होने वाले सामान पर 54 फीसदी टैरिफ लगाया जाएगा। ऐसे में ऐपल अपनी मैन्युफैक्चरिंग को चीन से भारत शिफ्ट करने पर और ज्यादा मजबूर हो सकती है।
You may also like
सलमान खान की सुरक्षा पर खतरा: दुश्मन जेल से बाहर
राजस्थान में कांग्रेस संगठन में बड़ा बदलाव! PCC ने गठित की 10 नई जिला कांग्रेस कमेटियां, देखिए पूरी लिस्ट
Flipkart Sale Alert: Samsung Galaxy S24 Plus 5G Now Available at ₹52,999 — Limited Stock!
पंजाब किंग्स को लगा तगड़ा झटका, ये तूफानी गेंदबाज हुआ IPL 2025 से बाहर
मप्र कैबिनेट की बैठक आज, कई अहम प्रस्तावाें काे मिल सकती है मंजूरी