अगली ख़बर
Newszop

वर्ल्ड कप में टीम इंडिया की पहली हार के बाद फूटा हरमनप्रीत कौर का गुस्सा, इन खिलाड़ियों पर बुरी तरह भड़कीं

Send Push
नई दिल्ली: महिला वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन भारत में किया जा रहा है। इस टूर्नामेंट में टीम इंडिया को अपनी पहली हार का सामना करना पड़ा है। इस मैच में मिली हार के बाद भारतीय महिला टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर काफी गुस्से दिखी। हरमनप्रीत कौर ने गुरुवार को साउथ अफ्रीका के खिलाफ तीन विकेट से मिली हार पर निराशा जताई है। उन्होंने सीधे तौर पर कहा कि टीम के टॉप ऑर्डर बल्लेबाजों ने मुश्किल समय में जिम्मेदारी नहीं उठाई, जिसके कारण टीम को हार मिली।

हार के बाद हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात
मैच के बाद हरमनप्रीत कौर ने साफ कहा कि 'हमने टॉप ऑर्डर के तौर पर जिम्मेदारी नहीं ली। हमें चीजें बदलनी होंगी और बड़े स्कोर बनाने होंगे।' हालांकि, उन्होंने यह भी कहा कि यह टूर्नामेंट लंबा है और टीम को सकारात्मक सोच बनाए रखनी होगी। भारतीय टीम ने इससे पहले टूर्नामेंट में पाकिस्तान और श्रीलंका का सामना किया था। जहां उन्हें जीत हासिल हुई थी।


ऋचा घोष की शानदार पारी हुई बेकार

एक समय भारत ने केवल 102 रन पर छह विकेट खो दिए थे और टीम मुश्किल में थी। लेकिन, युवा विकेटकीपर-बल्लेबाज ऋचा घोष ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 77 गेंदों पर 94 रन की दमदार पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 5 छक्के शामिल थे। उनकी इस पारी की बदौलत भारत 251 रन का सम्मानजनक स्कोर बना सका। हालांकि, साउथ अफ्रीका की ओर से नडीन डी क्लर्क ने नाबाद 84 रन (54 गेंदों) और कप्तान लौरा वोल्वार्ड्ट ने 70 रन बनाकर अपनी टीम को जीत दिला दी। हरमनप्रीत ने हार के बावजूद ऋचा घोष की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि 'ऋचा हमारे लिए शानदार रही है। हमें उसे बल्लेबाजी करते देखकर बहुत खुशी हुई। वह बड़े स्कोर बना सकती है और उम्मीद है कि वह इसे जारी रखेगी।'


जीत से खुश दिखीं साउथ अफ्रीकी खिलाड़ी
मैच में शानदार पारी खेलने वाली नडीन डी क्लर्क को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। उन्होंने कहा, 'मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकती। भारत के खिलाफ घर पर खेलना इससे बड़ा मंच नहीं हो सकता।' कप्तान वोल्वार्ड्ट ने डी क्लर्क की बहादुरी भरी बल्लेबाजी की तारीफ करते हुए कहा कि उन्होंने अपने करियर में ऐसी पारी शायद ही कभी देखी हो।
न्यूजपॉईंट पसंद? अब ऐप डाउनलोड करें