पंकज मिश्रा, हमीरपुरः उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले से भी अब एक युवती के अपने पति और ससुर को काटकर नीले ड्रम में डालने की धमकी देने का मामला सामने आया है। मेरठ में सौरभ हत्याकांड के बाद नीला ड्रम लोगों को डराने का साधन बनता जा रहा है। इसी क्रम में धमकी दिए जाने का मामला सामने आया। दरअसल, बहू के आंतक से सहमा ससुर थाना कोतवाली पहुंचकर खूब रोया। उसने पुलिस अधिकारियों के समक्ष कहा कि साहब बहू हमारे साथ मारपीट कर हंगामा कर रही है। पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बहू की जांच शुरू कर दी है। जांच में आरोप सही पाए जाने पर आरोपी महिला के खिलाफ एक्शन भी हो सकता है। क्या है मामला?मेरठ में नीले ड्र्म का मामला अभी शांत भी नहीं हुआ था कि हमीरपुर जिले में भी अब एक महिला अपने पति और ससुर को नीले ड्रम का खौफ देकर पूरे घर को परेशान कर दिया है। हमीरपुर जिले के राठ कस्बे के सिकंदरपुरा मुहाल निवासी राम नारायण विश्वकर्मा को यह धमकी उसकी बहू अमृता ने दी है। उसने कुछ साल पहले अपने बेटे दीपक की शादी अमृता के साथ की थी।बुजुर्ग का कहना है कि शादी के बाद से ही बहू पूरे घर में आतंक मचाए हुए है। बुजुर्ग राम नारायण ने बताया कि बहू अमृता ने उनके साथ भी मारपीट की। मुझे बचाने आई बेटी के साथ भी मारपीट की गई। पति की भी कर दी पिटाईपति दीपक भी जब पत्नी को समझाने पहुंचा तो उसने उसकी भी पिटाई कर दी। किसी तरह से दीपक और उसका पिता घर से भागकर जान बचाई। घर में मारपीट कर हंगामा मचने पर पड़ोसी भी मौके पर पहुंचे, लेकिन अमृता को समझाने की किसी की भी हिम्मत नहीं हो सकी। डर के मारे राम नारायण थाना कोतवाली पहुंचे। बहू के खिलाफ शिकायत करते हुए वह रो पड़े। कोतवाली प्रभारी रामआसरे सरोज ने बताया कि मामले की जांच कर एक्शन लिया जाएगा। धमकी से पति दहशत मेंराम नारायण ने बताया कि बहू अमृता ने मारपीट कर धमकी दी है कि दोनों को काटकर नीले ड्र्म में डाल देगी। उन्होंने बताया कि बहू दिन भर मोबाइल पर किसी से बात करती रहती है। बेटा दीपक ने उसे कई बार समझाया। वह उल्टे गाली-गलौच कर उसे भी पीट देती है। उन्होंने कहा कि बहू ने पूरे घर के लोगों को परेशान कर रखा है। अब उसने हत्या कर नीले ड्रम में डालने की धमकी दी है, जिससे घर में रहने में डर लगता है। रात की नींद गायब है।
You may also like
मेष राशि के जातकों को रखना होगा स्वास्थ्य का ध्यान तथा कन्या राशि को होगा धन लाभ, जानें…
IPL 2025: अपने घर में आरसीबी की हार की हैट्रिक, दर्ज हुआ ये शर्मनाक रिकॉर्ड
PMAY-G: प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के तहत पक्के घर पाने का मौका, जानिए पात्रता, लोन और आवेदन प्रक्रिया
20 अप्रैल को इन राशि वाले जातकों को मिल सकती है अपने कामो मे तरक्की..
गर्मियों में 10 मिनट में बच्चों के लिए बनाएं स्वादिष्ट गेहूं के आटे का पन्ना, नोट करें ये आसान रेसिपी