जमशेदपुर: झारखंड के यात्रीगण कृपया ध्यान दें। रेलवे लाइन पर काम करने के चलते 26 ट्रेनें 15 दिनों तक नहीं चलेगी। दरअसल, रेल पटरियों के विस्तार और अन्य आधारभूत संरचना के विकास को लेकर कई परियोजनाएं चल रही है। इस कारण कई ट्रेनों के संचालन को रद्द करना पड़ रहा है।अब रेलवे ने बिलासपुर-झारसुगुड़ा के बीच तीसरी और चौथी लाइन को जोड़ने के लिए रेलवे ने लाइन ब्लॉक लिया है। जिसके कारण टाटानगर की 13 जोड़ी ट्रेनों का परिचालन 10 से 24 अप्रैल तक रद्द करने का फैसला लिया गया है। इस कारण दो महीने पहले टिकट बुक कराने वाले बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और मुंबई मार्ग के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। टाटानगर-बिलासपुर और हावड़ा-मुंबई समेत कई ट्रेनें रद्दटाटानगर से बिलासपुर एक्सप्रेस, टाटानगर-इतवारी, संतरागाछी- जबलपुर एक्सप्रेस, संतरागाछी- पुणे एक्सप्रेस, बिलासपुर- पटना एक्सप्रेस, हावड़ा- मुंबई एक्सप्रेस, एलटीटी- शालीमार एक्सप्रेस, हावड़ा-साईंनगर शिरडी एक्सप्रेस आदि ट्रेनें शामिल हैं। पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द और हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस रद्द10 से 19 अप्रैल, पुणे-हावड़ा आजाद हिन्द एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल, मुंबई-हावड़ा गीतांजलि एक्सप्रेस 11 और 24 अप्रैल, हावड़ा-पुणे दुरंतो एक्सप्रेस 10 से 21 अप्रैल, पोरबंदर-शालीमार एक्सप्रेस 9 से 19 अप्रैल, मुंबई-शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस 11 से 24 अप्रैल शामिल हैं। इन ट्रेनों के रद्द होने के कारण झारखंड और दूसरे राज्यों के हजारों यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ेगा। मनिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉकबिलासपुर-झरसुगुड़ा के अलावा झारखंड की एक और लाइन को ब्लॉक कर दिया गया है। रेलवे से मिली जानकारी के अनुसार, मानिकुई और कुनकी रेलवे स्टेशन के बीच लाइन ब्लॉक के कारण टाटानगर से हटिया, बरकाकाना की ट्रेनों का परिचालन गुरुवार को रद्द रहेगा। चक्रधरपुर मंडल से रेलवे ब्रिज की मरम्मत को लेकर यह आदेश हुआ है। ऐसे में इस रूट के यात्रियों को भी परेशानी का सामना करना पड़ेगा।
You may also like
Ola Launches Its Most Affordable Electric Scooter – Ola Gig with 112 km Range at ₹33,893
कपड़े उतरवाने के लिए माधुरी के पीछे पड़ा था ये डायरेक्टर। नाम जानकार रह जाओगे हैरान ☉
लड़की को गोद में उठाकर KISS करने लगा लड़का. ऊपर से आई आवाज फिर जो हुआ. VIDEO देखकर मजा आ जाएगा ☉
Mahindra XUV 3XO Hybrid: India's Most Affordable Hybrid SUV Likely by 2026
छोटे से मियां जी को दूल्हा बनाकर मुस्लिमों ने तो खेल कर दिया, नहीं देखा होगा खतना का ऐसा खतरनाक Video ☉