अभय सिंह राठौड़, लखनऊ: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में एक छात्र को एक के बाद एक करीब 60 थप्पड़ रसीद करने के मामले में बड़ी कार्रवाई हो गई है। इस मामले में पीड़ित पिता की तहरीर पर आरोपी युवती और उसके साथियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज होने के बाद विवि प्रशासन ने भी कार्रवाई कर दी है। विवि प्रशासन ने घटना को दुर्भाग्यपूर्ण बताते हुए आरोपी छात्रों को निलंबित कर दिया है। वहीं एफआईआर होने के बाद से चिनहट पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है। बता दें, थप्पड़ कांड में युवती समेत 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
पीड़ित छात्र बीए एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र है। 26 अगस्त को वह यूनिवर्सिटी आया था। वो अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ जैसे ही कैंपस पहुंचा आरोपियों ने साजिशन कार में बैठाकर उसे 45 मिनट तक गालियां दीं और डराया-धमकाया। इसी बीच जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने मिलकर उसे 50–60 थप्पड़ भी मार दिए। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित के पिता के अनुसार हाल ही में उनके बेटे का पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह बैसाखी के सहारे चल रहा था। इसके बावजूद आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की दी है। आरोप है कि विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे कैंपस में वायरल कर दिया है। साथ ही पीड़ित का मोबाइल फोन छीनकर उसकी चैट डिलीट करने के बाद तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने दोबारा कॉलेज आने की कोशिश की तो फिर ऐसी ही घटना दोहराई जाएगी।
उधर घटना सामने आने के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है। विवि प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि हमने हमेशा छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया है और अनुशासनहीनता से सख्ती से निपटा जाता है। छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और दुर्व्यवहार के प्रति शून्य-सहिष्णुता नीति लागू है।
पीड़ित छात्र के पिता मुकेश कुमार की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने आरोपी छात्रा जान्हवी मिश्रा और उसके साथियों आयुष यादव, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर में आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(4), 351(3) और 352 के तहत कार्रवाई की गई है। चिनहट पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
पीड़ित छात्र बीए एलएलबी सेकेंड ईयर का छात्र है। 26 अगस्त को वह यूनिवर्सिटी आया था। वो अपने दोस्त सौम्य सिंह यादव के साथ जैसे ही कैंपस पहुंचा आरोपियों ने साजिशन कार में बैठाकर उसे 45 मिनट तक गालियां दीं और डराया-धमकाया। इसी बीच जान्हवी मिश्रा और आयुष यादव ने मिलकर उसे 50–60 थप्पड़ भी मार दिए। साथ ही इस पूरी घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जिसके बाद से यह वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
पीड़ित के पिता के अनुसार हाल ही में उनके बेटे का पैर का ऑपरेशन हुआ था और वह बैसाखी के सहारे चल रहा था। इसके बावजूद आरोपियों ने उसकी बेरहमी से पिटाई की दी है। आरोप है कि विवेक सिंह और मिलाय बनर्जी ने पूरी घटना का वीडियो बनाया और उसे कैंपस में वायरल कर दिया है। साथ ही पीड़ित का मोबाइल फोन छीनकर उसकी चैट डिलीट करने के बाद तोड़ दिया है। इतना ही नहीं, जाते-जाते आरोपियों ने धमकी दी कि अगर उसने दोबारा कॉलेज आने की कोशिश की तो फिर ऐसी ही घटना दोहराई जाएगी।
उधर घटना सामने आने के बाद एमिटी यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इसे दुर्भाग्यपूर्ण बताया और सभी आरोपियों को निलंबित कर दिया है। विवि प्रशासन ने बयान जारी कर कहा कि हमने हमेशा छात्र-केंद्रित दृष्टिकोण अपनाया है और अनुशासनहीनता से सख्ती से निपटा जाता है। छात्रों की सुरक्षा और संरक्षा हमारी सर्वोच्च प्राथमिकता है और दुर्व्यवहार के प्रति शून्य-सहिष्णुता नीति लागू है।
पीड़ित छात्र के पिता मुकेश कुमार की तहरीर पर चिनहट पुलिस ने आरोपी छात्रा जान्हवी मिश्रा और उसके साथियों आयुष यादव, मिलाय बनर्जी, विवेक सिंह और आर्यमन शुक्ला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। एफआईआर में आरोपियों पर बीएनएस की धारा 115(2), 191(2), 324(4), 351(3) और 352 के तहत कार्रवाई की गई है। चिनहट पुलिस का कहना है कि आरोपियों के मोबाइल फोन स्विच ऑफ है। उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है। पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि जल्द ही सभी आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।
You may also like
यूएन मानवाधिकार प्रमुख ने गाजा को बताया 'कब्रिस्तान', इजरायली अधिकारियों की बयानबाजी पर जताई आपत्ति
पठानकोट: बाढ़ के बाद हालात हो रहे सामान्य, स्कूल-कॉलेज फिर से खोलने की तैयारी
मानव तस्करी गिरोह का भंडाफोड़, दिल्ली पुलिस ने 6 बच्चों को किया बरामद
एशिया कप : शास्त्री ने टीम इंडिया को बताया अनुभव और क्षमता के सही मिश्रण का उदाहरण
नेपालः सोशल मीडिया बैन के ख़िलाफ़ सड़कों पर युवा, हिंसक प्रदर्शन में कम से कम चार की मौत