कोलकाता : पश्चिम बंगाल की सत्ताधारी पार्टी टीएमसी ने हाल ही में सुंदरबन की दो महिलाओं के समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक रूप से अभिनंदन किया है। यह एक अनोखी राजनीतिक और सामाजिक पहल है। ऐसा पहली बार हुआ है कि जब भारत में किसी बड़ी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिक विवाह का सार्वजनिक तौर पर जश्न मनाया है।
अभिषेक बनर्जी ने बताया बांग्ला और देश का गौरव टीएमसी ने यह अभिनंदन समलैंगिंक शादी करने वाली रिया सरदार और राखी नस्कर नाम की दो महिलाओं का किया है। इस कार्यक्रम में टीएमसी के सीनियर नेता शामिल हुए। इस कार्यक्रम में राष्ट्रीय महासचिव और सांसद अभिषेक बनर्जी भी वर्चुअल माध्यम से जुड़े। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि उन्हें पता था कि यह रास्ता आसान नहीं होगा फिर भी वह पीछे नहीं हटीं। उन्होंने कहा कि मैं उन ग्रामीणों का धन्यवाद करता हूं जिनके खुले दिल के समर्थन ने इस पल को संभव बनाया। उन्होंने आगे कहा कि प्यार का मतलब मानवता है और मानवता ही समाज का सच्चा चेहरा है। अभिषेक बनर्जी ने कहा कि यह सिर्फ दो लोगों की शादी नहीं, बल्कि बांग्ला और देश का गौरव है।
4 नवंबर को एक मंदिर में की थी शादी
रिया और राखी नाम की दो महिलाओं ने 4 नवंबर को एक मंदिर में शादी की थी। पुलिस और पंचायत अधिकारियों ने इसमें उनकी मदद की थी। दोनों महिलाएं पेशेवर डांसर हैं और बिहार की एक मंडली के साथ काम करती हैं। देश में यह पहली बार है कि किसी राजनीतिक पार्टी ने समलैंगिंक विवाह का समर्थन किया है और सार्वजनिक जश्न मनाया है।
You may also like

पीठ दर्द से परेशान थी दादी अम्मा, छुटकारे के लिए जिंदा निगल गईं 8 जिंदा मेंढक, फिर जो हुआ…

यूआईडीएआई ने बच्चों में आधार अपडेट को बढ़ावा देने के लिए रिसर्च कंसल्टेंसी बीआईटी के साथ की साझेदारी

जारी है सीमा पार आतंकवाद... भारत की UNSC में हुंकार, दिल्ली विस्फोट के कुछ घंटे बाद पाकिस्तान को लताड़ा

आसिफ बसरा ने छोटे-छोटे किरदारों से छोड़ी बॉलीवुड में छाप, दमदार अभिनय से पाई दर्शकों के दिलों में जगह

लाल किला ब्लास्ट मामले में केंद्र सरकार रखे अपनी बात: कांग्रेस प्रवक्ता आलोक शर्मा




