नोएडा: पेंशनर्स अब अपना जीवित प्रमाणपत्र ऑनलाइन जमा कर सकेंगे। शासन ने उनकी सुविधा के लिए नई व्यवस्था लागू की है।jeevanpraman.gov.in के जरिये वे अपना प्रमाणपत्र कोषागार को ऑनलाइन भेज सकते हैं। इसके अलावा स्मार्टफोन में आधार फेस और जीवन प्रमाण ऐप इंस्टॉल कर मोवाइल से भी प्रमाणपत्र अपलोड कर सकते है। सहायक भविष्य निधि आयुक्त के अनुसार, जिले में कुल 22 हजार
पेंशनधारक है।
कोषागार से पेंशन लेने के लिए हर साल जीवित प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। इसे समय से जमा न होने पर पेंशन रुक सकती है। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, जो लोग उपस्थित होकर प्रमाणपत्र जमा करना चाहते है, उनको पेंशन आदेश, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा।नजदीकी डाकघर या जनसेवा केंद्र पर जाकर भी बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद प्रमाणपत्र जमा किया जा सकता है।
पोर्टल पर ले सकते हैं जानकारी
नवंबर और दिसंबर में पेंशन लेने वाले जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषवाणी पोर्टल koshvani. up.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, पोर्टल पर पेंशनर कॉर्नर में जाकर पेंशन भुगतान विवरण पर क्लिक करें, कोषागार चुनें, बैंक खाता नंबर और अंक परीक्षण भरकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
पेंशनधारक है।
कोषागार से पेंशन लेने के लिए हर साल जीवित प्रमाणपत्र जमा करना अनिवार्य है। इसे समय से जमा न होने पर पेंशन रुक सकती है। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, जो लोग उपस्थित होकर प्रमाणपत्र जमा करना चाहते है, उनको पेंशन आदेश, बैंक पासबुक, पैन कार्ड और आधार कार्ड लाना होगा।नजदीकी डाकघर या जनसेवा केंद्र पर जाकर भी बायोमीट्रिक सत्यापन के बाद प्रमाणपत्र जमा किया जा सकता है।
पोर्टल पर ले सकते हैं जानकारी
नवंबर और दिसंबर में पेंशन लेने वाले जीवन प्रमाणपत्र जमा करने के लिए कोषवाणी पोर्टल koshvani. up.nic.in पर जानकारी ले सकते हैं। मुख्य कोषाधिकारी के मुताबिक, पोर्टल पर पेंशनर कॉर्नर में जाकर पेंशन भुगतान विवरण पर क्लिक करें, कोषागार चुनें, बैंक खाता नंबर और अंक परीक्षण भरकर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।
You may also like

नासा को झटका, ब्लू ओरिजिन को टालना पड़ा एस्केपेड मार्स मिशन का लॉन्च, खराब मौसम बना वजह

चीन की 'तकनीकी करतूत' सामने आई, इलेक्ट्रिक बसों में सीक्रेट 'सिम कार्ड', जो हजारों किमी दूर से कर देता है खेला

धनु राशिफल 10 नवंबर 2025: बॉस के साथ हो सकता है मतभेद, उठानी पड़ेगी परेशानी

अमेरिका में शटडाउन से हवाई यात्रा में व्यवधान, 2000 उड़ाने रद्द

आज का मौसम 10 नवंबर 2025: देशभर के कई राज्यों में भारी बारिश और शीतलहर की चेतावनी, जान लीजिए यूपी-दिल्ली का हाल




