सनी देओल की अपकमिंग फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज़ हो रही है। इससे पहले फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई और रेड कार्पेट पर तमाम फिल्मी सितारे नजर आए। इसी मौके पर बतौर गेस्ट पहुंचे धर्मेन्द्र, जिन्होंने अपने भांगड़ा वाले स्टेप्स से महफिल ही लूट ली। हालांकि, इसी इवेंट में उर्वशी रौतेला ने भी भांगड़ा किया, लेकिन धर्मेन्द्र उनपर भारी पड़ते नजर आए। रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह की जोड़ी वाली इस फिल्म 'जाट' को साउथ स्टाइल की एक्शन मसाला फिल्म की तरह बताया गया है।इस फिल्म में जबरदस्त एक्शन, धांसू डायलॉग और सिंगल स्क्रीन दर्शकों के लिए खास तौर पर तैयार की गई है, जहां सीटी-मार वाली झलकियां हैं। इस फिल्म को पैसा वसूल बताया जा रहा है। फिल्म की स्क्रीनिंग पर सनी देओल के पापा और लीजेंड एक्टर धर्मेन्द्र पहुंचे, जहां उन्होंने इस फिल्म की म्यूजिक पर जमकर डांस किया। लोग उनकी एनर्जी की तारीफें करते नहीं थक रहेकरीब 89 साल के धर्मेन्द्र को इस तरह भांगड़ा करते देख और लोग उनकी एनर्जी की तारीफें करते नहीं थक रहे। लोगों ने जहां धर्मेन्द्र पर भरपूर प्यार बरसाया है, वहीं काफी लोग इस उम्प में उनकी एनर्जी की तारीफें कर रहे हैं। उर्वशी के इस डांस पर लोगों ने मिक्स्ड रिएक्शंस दिए हैंवहीं उर्वशी रौतेला ने भी कंगना रनौत की फिल्म के गाने 'पूरा लंदन ठुमकदा' पर भांगड़ा किया। हालांकि, उर्वशी के इस डांस पर लोगों ने मिक्स्ड रिएक्शंस दिए हैं। एक ने कहा है- अमीर लोग गाने पर हिल भी जाएं तो ये डांस ही लगता है। वहीं कुछ लोगों ने उन्हें मेकअप की दुकान भी कहा है। रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में सनी संग भिड़ते दिखेंगे'गदर 2' की सफलता के बाद सनी देओल एक बार फिर सिनेमाघरों में धमाका करने आ रहे हैं। इस फिल्मे को लेकर दर्शकों में जबरदस्त क्रेज है। इसमें रणदीप हुड्डा विलेन के रोल में सनी संग भिड़ते दिखेंगे। गोपीचंद मालिनेनी की ओर से निर्देशित इस एक्शन फिल्म हिंदी, तमिल और तेलुगु में रिलीज हो रही है। माइथ्री मूवी मेकर्स की ओर से निर्मित ये फिल्म 'जाट' एक एंटरटेनर फिल्म बताई जा रही है। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा, विनीत कुमार सिंह, रेजिना कैसंड्रा, सैयामी खेर जैसे कलाकार हैं। दूसरा पार्ट रोमांच और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से भरा हैइस फिल्म को लेकर लोगों के रिएक्शंस भी आने लगे हैं। एक ने कहा है, 'सनी देओल की जाट का पहला पार्ट एक्शन और इमोशन्स से भरा है, जबकि दूसरा पार्ट रोमांच और जबरदस्त ट्विस्ट और टर्न से भरा है, भारतीय सिनेमा में अब तक की सबसे बेहतरीन एक्शन फिल्म, ये मस्ट वॉच है।'
You may also like
पेट में कीड़े कर रहे हैं तबाही? ये आसान घरेलू उपाय देंगे तुरंत राहत
लोकल शादी हो या डेस्टिनेशन का जश्न, वेडिंग इंश्योरेंस से हर चिंता को कहें अलविदा!
सिर्फ थकावट नहीं, विटामिन की ये कमी कर रही है आपको नींद का शिकार
महागठबंधन की बैठक से पहले तेजस्वी के दिल्ली दौरे पर बवाल! राहुल गांधी से इस खास मुद्दे पर करेंगे बात
मार्क्स नहीं काबिलियत से खड़ी की करोड़ो की कंपनी, राजस्थान यूनिवर्सिटी से पढ़े इस युवा का कमाल जानिए