पटनाः बिहार के राजद विधायक रीतलाल यादव ने रंगदारी के एक मामले में कोर्ट में सरेंडर कर दिया है। कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में बेऊर जेल भेज दिया है। रीतलाल यादव ने अपने विरोधियों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि उनके खिलाफ साजिश हो रही है।जेल भेजने से पहले रीतलाल यादव ने कोर्ट के बाहर मीडिया से बात की। उन्होंने अपने विरोधियों पर कई गंभीर आरोप लगाए। रीतलाल यादव ने कहा- ‘यह पूरी तरह से विरोधियों की साजिश है। हमारी छवि खराब करने की कोशिश की जा रही है। हमारी हत्या की साजिश भी रची गई थी। विरोधियों को एके-47 जैसी घातक हथियार तक मुहैया कराए गए थे। हम जब तक जिंदा है रीतलाल यादव दानापुर से चुनाव लड़ता रहेगा, झुकेंगे नहीं।’ विरोधियों की ओर से फंसाने की साजिश का आरोपरीतलाल यादव ने यह भी कहा कि उनके और उनके परिवार को फंसाने की साजिश लंबे समय से चल रही है। यह मामला भी उसी साजिश का हिस्सा है।इससे पहले रीतलाल यादव और उनके भाई पिंकू, चीकू और श्रवण ने दानापुर कोर्ट में सरेंडर किया था। उन सभी पर खगोल थाना क्षेत्र में एक बिल्डर से रंगदारी मांगने का आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। जमानत याचिका पर जल्द ही होगी सुनवाई की उम्मीदअभी रीतलाल यादव और उनके साथियों को जेल भेज दिया गया है। उनकी जमानत याचिका पर जल्द ही सुनवाई होगी. कोर्ट तय करेगा कि उन्हें जमानत मिलेगी या नहीं। जेल में छोटे सरकार गले लगाने के लिए तैयारछोटे सरकार के रूप में चर्चित एक अन्य बाहुबली अनंत सिंह पहले से ही पटना बेऊर जेल में बंद हैं। अनंत सिंह और रीतलाल यादव के बीच पहले से ही मधुर संबंध रहा है। बताया जाता है कि एक बार रीतलाल यादव ने छोटे सरकार से सोने का चेन मांग लिया था, जिसे अपने गले से खुशी से उतार कर उन्होंने दे दिया था।
You may also like
नवकेतन स्टूडियो: गाइड और हरे रामा हरे कृष्णा जैसी फ़िल्मों से नया इतिहास रचने वाला प्रोडक्शन हाउस
मुख्यमंत्री बनने का सपना देख रहे तेजस्वी अब महागठबंधन में क्लर्क का काम करेंगे : दिलीप जायसवाल
उत्तराखंड बोर्ड दसवीं और बारहवीं का परिणाम जारी, हाईस्कूल के 90.8 प्रतिशत तो इंटरमीडिएट के 86.7 फीसदी बच्चे पास
IPL 2025: निकोलस पूरन महारिकॉर्ड बनाने से सिर्फ 1 रन दूर, वेस्टइंडीज के 3 क्रिकेटर ही कर पाए हैं ऐसा
जयपुर में महिला की सर्जरी में लापरवाही से हुआ बड़ा हादसा, पुलिस ने दर्ज किया मामला